ETV Bharat / state

बेगूसराय में गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस से 27 कछुआ बरामद, तस्कर फरार

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 12:30 PM IST

इन दिनों बिहार के साथ ही पूरे देश से कछुए की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. ऐसा ही एक और मामला बेगूसराय से सामने आया है. गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी ने 27 कछुए बरामद किए हैं. पढ़ें पूरी खबर. (27 Tortoise Recovered In Begusarai)

Tortoise Recovered from Gonda Asansol Express Train
Tortoise Recovered from Gonda Asansol Express Train

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर जीआरपी ने गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन से 27 कछुआ बरामद किया है. इस बीच तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. जीआरपी के अनुसार बरौनी जंक्शन पर गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी और एएलटीएफ की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एक बैग में जीआरपी की टीम ने लावारिस हालत में 27 कछुआ बरामद किया. (Turtle smuggling in Begusarai)

पढ़ें-हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन से दुर्लभ प्रजाति के 30 कछुए बरामद, कोलकाता के रास्ते विदेश भेजने की थी तैयारी


आसनसोल एक्सप्रेस से कछुआ बरामद: पुलिस ने बताया कि गोंडा आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी से कछुआ बरामद किया गया है. हालांकि तस्कर भागने में कामयाब रहा. पुलिस को आशंका है कि कछुआ आसनसोल ले जाया जा रहा था, जिसके बाद वहां से इसे कहीं दूसरे पड़ोसी देश में भेजा जाता है. बरौनी जीआरपी अज्ञात तस्करों पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कछुओं की तस्करी से हड़कंप: इन दिनों पूरे भारत से बड़ी संख्या में कछुओं की तस्करी कर विदेशों में भेजने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके पीछे का बड़ा कारण है कछुए की हड्डी और मांस से बनने वाली दवाइयां हैं. खासकर सर्वाधिक आयु तक जीवित रहने वाले कछुओं की तस्करी काफी बढ़ गई है. क्योंकि इसके हड्डी और मांस का प्रयोग शक्तिवर्धक दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता है. ऐसे में प्रशासन की ओर से कछुओं की तस्करी को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.