ETV Bharat / state

बांका: गहरे पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, गांव में मातम

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 5:56 PM IST

बांका के चांदन में गहरे पानी में बहने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है.

पानी में डूबने से महिला की मौत
पानी में डूबने से महिला की मौत

बांका(चांदन): जिले के चांदन प्रखंड के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत आजादनगर गांव की एक बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत हो गई. लाश को बुधवार सुबह बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से इलाके में मातम फैला हुआ है.

मृत महिला की पहचान जहरी देवी(60) के रूप में हुई है. बुधवार को उसकी लाश परसिया घाट से बरामद हुई. उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.

लोगों की किया बचाने का हर संभव प्रयास
बताया जाता है कि महिला अपने पति परमेश्वर पुझार के साथ मंगलवार को अपनी बेटी के पास ग्राम कागीसार गई थी. शाम को वह अपने पति के साथ ही वह वापस लौट रही थी. तभी आजाद नगर गांव के पूर्व धावा जोर नदी को पार करने के दौरान वह गहरे पानी में चली गई. पति ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. बाद में बुधवार सुबह खोजबीन में धावा घाट से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर परसिया घाट पर उसकी लाश बरामद हुई.

मुआवजे के लिए दिया गया आवेदन
ग्रामीणों के कहने पर सरपंच पति विनोद यादव ने थाने को मामले की सूचना दी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. सरपंच ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद मुआवजे के लिए भी प्रखंड कार्यालय को आवेदन दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.