ETV Bharat / state

बांका: विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मैट्रिक परीक्षार्थी भी शामिल

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:32 PM IST

बांका में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब झारखंड से बांका थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला ले जाया जा रहा था.

liquor seized in banka
liquor seized in banka

बांका: उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 46 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक तस्कर मैट्रिक का परीक्षार्थी भी है.

ये भी पढ़ें: 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, औरंगाबाद में बनाए गए 46 परीक्षार्थी केंद्र

"गुप्त सूचना मिली कि कोरिया हाट की तरफ से बाइक पर शराब की खेप झारखंड से लाई जा रही है. सूचना मिलते ही मध निषेध अवर निरीक्षक प्रभात कुमार झा के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई. युवक को जब जांच के लिए रोका गया तो उसने टीम को चकमा देकर भागने का प्रयास किया. लेकिन मुस्तैद जवानों ने खदेड़ कर युवक को दबोच लिया. जब जांच की गई तो एक बोरा में 375 एमएल का 40 बोतल और 750 एमएल का 6 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. बाइक को जब्त करते हुए दोनों शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है"- अरुण कुमार मिश्रा, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें: आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

मैट्रिक का परीक्षार्थी है तस्कर
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कटाई लेता निवासी मणिकांत कुमार और कटोरिया निवासी गोपाल कुमार शामिल है. शराब झारखंड से बांका थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर गोपाल कुमार मैट्रिक का परीक्षार्थी है और वह बुधवार से शुरू होने वाले इस परीक्षा में शामिल भी होने वाला था. गोपाल कुमार को जुवेनाइल कोर्ट द्वारा बाल सुधार गृह भागलपुर भेज गया है. जबकि दूसरे को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.