ETV Bharat / state

बांका: एक सप्ताह में तीन भाइयों की कोरोना से मौत, लोगों में दहशत का माहौल

author img

By

Published : May 2, 2021, 8:26 PM IST

बांका में एक ही सप्ताह में तीन भाइयों की कोरोना से मौत हो गई है. जिसके बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

Three brothers death in banka
Three brothers death in banka

बांका: जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बल्लिकित्ता गांव में एक सप्ताह के दाैरान एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत कोरोना की वजह से हो गयी है. जिससे पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. शशिधर कापरी के तीनों पुत्र अब इस दुनिया को छोड़ चुके हैं. तीनों भाइयों को कोरोना की वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद एक सप्ताह के दौरान एक-एक कर तीनों की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें: पटनाः मसौढ़ी में कंटेनमेंट जोन में वेंडर नहीं पहुंचा रहे गैस सिलेंडर, दूध मिलना भी मुश्किल

दिल्ली में करते थे काम
परिजनाें ने बताया कि तीनाें भाई दिल्ली में रहकर काम करते थे. सबसे पहले मंझले भाई पप्पु कापरी उर्फ निकुंज कापरी एक सप्ताह पूर्व पाॅजिटिव हाे गये. जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हाेनी शुरु हुई और दम तोड़ दिया. जिसके बाद बड़े भाई प्रमोद कापरी आग देकर अंतिम संस्कार कर गांव लौट गये. फिर प्रमोद को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो, परिजनों ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया.

पूरे गांव के लोगों की जांच
जांच होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और उन्होंने रविवार को वेंटिलेटर पर अंतिम सांस ली. जबकि इससे पूर्व उनके सबसे छोटे भाई प्रभाष कापरी कुछ ही दिनों पूर्व देवघर से लोटने के क्रम में पॉजिटिव हो गये थे. जिनकी मौत बल्लीकित्ता में ही हो गयी थी. बल्लीकित्ता गांव में तीनों भाइयों की कोरोना से मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव होकर पूरे गांव के लोगों का रविवार को जांच कराया गया.

Three brothers death in banka
पूरे गांव के लोगों की हुई जांच

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में हार पर बोले BJP नेता- पिछले चुनाव के मुकाबले किया बेहतर प्रदर्शन

आरटीपीसीआर के लिए लिया गया सैंपल
इस क्रम में अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, लैब टेक्निशियन राकेश कुमार, अभिषेक कुमार और पूरी टीम गांव पहुंची. जहां 40 लोगों का एंटीजन जांच किया गया. जबकि आरटीपीसीआर के लिए सैंपल लिया गया. इस दौरान में एक भी लोग संक्रमित गांव में नहीं पाये गये. वहीं पूरे गांव को सैनिटाइज भी कराया गया. वहीं आपदा प्रबंधन के पदाधिकारियों के दल ने भी मृतक के घर पहुंचकर पूरी जानकारी एकत्र की है.

परिजनों को मुआवजा दिलाने की पहल
अधिकारियों ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच की गई है. मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की भी पहल की जा रही है. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री सह अमरपुर विधायक जयंत राज ने एक ही परिवार के तीनाें भाइयों की हुई कोरोना से मौत की जानकारी मिलते ही शोक व्यक्त किया है. मंत्री ने बताया कि इस दुखद घटना से वे काफी मर्माहत हैं. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और दुख की इस घड़ी में ईश्वर से मृतक के परिजनों को हौसला प्रदान करने की प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक, 3.92 लाख संक्रमित

सजग रहने की अपील
साथ ही मंत्री ने पूरे जिलेवासियों से संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सजग रहने की अपील की है. मंत्री ने लोगों से सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत अपने नजदीक के अस्पताल में डॉक्टर से मिलने और उनके दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.