बांका के शंभुगज में किसान के घर से डेढ़ लाख की संपत्ति ले गए चोर

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 8:31 PM IST

गुलनी कुशाहा गांव में किसान के घर

बांका जिले के शंभुगज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा गांव में किसान के घर से डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी हो गई. इस चोरी की घटना के बाद गांव के लोग जागरण करने पर मजबूर हो गए हैं.

बांका: बांका जिले के शंभुगज थाना क्षेत्र में चोरी (Theft in Shambhugaj police station area of ​​Banka district) की घटनाएं फिर से शुरू हो गई हैं. पुलिस इस पर अंकुश लगाने को लेकर गंभीर नहीं है.इसी वजह से शुक्रवार की रात गुलनी-कुशाहा गांव में त्रिपुरारी सिंह नाम के किसान के घर चोरी हो गई. चोरों ने करीब डेढ़ लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया(Thieves took property worth 1.5 lakhs in Banka). किसान के घर के पीछे अस्थाई खिड़की को तोड़ चोर घर में घुसे और इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :- बांका: चोरों ने बैंक की खिड़की तोड़कर 4 लाख 55 हजार रुपये उड़ाए, जांच में जुटी पुलिस

चोर-चोर का शोर सुनाई देने पर खुली नींद : गृहस्वामी त्रिपुरारी सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बिजली की स्थिति खराब चल रही है. शुक्रवार की शाम बिजली नहीं रहने से घर के सभी सदस्य रात में खाने के बाद बरामदे और आंगन में सो रहे थे. बहियार में धान पटवन कर रहे किसानों के चोर-चोर का शोर सुनाई देने पर नींद खुली. जब बाहर निकलकर देखा तो खिड़की के नीचे बक्सा और कपड़ा सहित अन्य सामान फेंका हुआ था. जब कमरे की तलाशी ली तो घर का सारा सामान गायब मिला. यह देख घर के सदस्य दहाड़ें मार कर रोने लगे. घटना की खबर सुन अन्य ग्रामीण भी दौड़कर पहुंचे.

25 हजार नकद और गहने ले उड़े चोर : पैक्स अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने घटना की जानकारी थाने को दिया. सूचना पर एएसआई शिवलोचन पासवान सहित अन्य पुलिस कर्मी जांच करने पहुंचे. पीड़ित त्रिपुरारी सिंह ने 25 हजार नकद और गहने सहित करीब डेढ़ लाख की संपत्ति चोरी होने की बात कही है. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .इस घटना के अलावा चोरों ने गुलनी गांव में वार्ड संख्या छह की वार्ड सदस्य रिंकू देवी के घर में भी चोरी का प्रयास किया लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली. थाना प्रभारी पंकज कुमार राउत ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और जल्द ही घटना का खुलासा होगा. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो गुलनी-कुशाहा में इन दिनों नशेड़ियों का आतंक अधिक है. आशंका है कि नशेड़ियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इसके पहले मिर्जापुर बाजार में एक ज्वैलरी की दुकान में चोरों ने दीवार में सुरंग बना लाखों की संपत्ति चोरी कर ली थी.

ये भी पढ़ें :- बांका में चोरों ने मोबाइल शॉप को बनाया निशाना, 15 लाख रुपये की चोरी

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.