ETV Bharat / state

बकाया मांगने गये दुकानदार पर 'गंदे' आरोप लगाकर बनाया बंधक, की पिटाई, बगैर शिकायत के हाजत में गुजरी रात

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 7:49 AM IST

बांका
बांका

बांका में उधार मांगने गए एक दुकानदार पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर रस्सी से बांध कर पिटाई (Shopkeeper beaten up in Banka) की गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे ले गयी और बगैर किसी शिकायत के ही दुकानदार की रात हाजत में गुजरी. सुबह तक कोई आवेदन नहीं मिलने पर उसे छोड़ दिया गया.

बांका: बिहार के बांका जिले के चांदन प्रखंड (Chandan Block of Banka District) के एक दुकानदार को एक ग्राहक से उधार का पैसा मांगना काफी मंहगा पड़ गया. पहले तो उसे बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई (Shopkeeper hostage beaten up in Banka) की गयी. उसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची दुकानदार को छु़ड़ाकर ले तो गयी लेकिन उसके खिलाफ कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं थी. इसके बावजूद पूरी रात थाने के हाजत में गुजारनी पड़ी.

मामला चांदन प्रखंड प्रखंड के बिरनिया पंचायत (Birnia Panchayat of Chandan Block Block) अंतर्गत कटोन की है. यहां के निवासी निरंजन पंडित की दुकान प्रखंड कार्यालय के पास है. उसकी दुकान से ग्रामीण दिलीप दास ने सामान उधार लिया था. बुधवार की शाम जब निरंजन अपना उधारी का पैसा मांगने उसके घर गया. तभी उसी गांव के कुछ लोगों ने निरंजन पर एक महिला से अवैध संबंध का आरोप लगाकर उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: बांका में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हवलदार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

इसकी जानकारी मिलते ही दर्जनों वहां लोग जमा हो गए. उसे रस्सी से बांध दिया गया. बाद में किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और निरंजन को थाने लेकर गयी. वहां पर उसे हाजत में बंद कर दिया जबकि उसके खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की थी. सुबह तक कोई आवेदन नहीं आने और उस महिला के साफ इनकार करने के बाद पुलिस को मामला समझ मे आया.

ये भी पढ़ें: बांका के शंभूगंज में यूको बैंक में दबंगों ने किया हंगामा, बैंककर्मियों ने की सुरक्षा की मांग

बाद में पुलिस ने बांड भरवाकर निरंजन पंडित को छोड़ दिया. उक्त युवक ने कहा कि उसके गांव के ही कुछ लोगों ने झूठे आरोप लगाकर उसके साथ ऐसा किया है. उसने ग्रामीणों के साथ ही पुलिस को भी पूरी बातें बतायी थीं लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का गुस्सा चरम पर था. इसलिए उसे बचाने के लिए रात को थाने में रखना पड़ा. सुबह जांच के बाद उसे निर्दोष पाकर छोड़ दिया गया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.