ETV Bharat / state

बांका के कई थानों में जब्त 2976 लीटर शराब को किया गया नष्ट, वरीय अधिकारी रहे मौजूद

author img

By

Published : May 2, 2022, 6:29 PM IST

बांका जिले के कई थानों में विभिन्न कांडों में जब्त 2976 लीटर शराब को नष्ट (Seized Liquor Destroyed in Banka) किया गया. इस दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के के कई अधिकारी मौजूद रहे. पढ़ें पूरी खबर...

liquor damaged
liquor damaged

बांका: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद शराब का अवैध कारोबार और तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस शराब तस्करों की नकेल भी कस रही है. अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर नष्ट भी कर रही है. ताजा घटना बांका के चांदन कटोरिया, बेलहर, सुईया थानें में विभिन्न कांड संख्या में जब्त 2976 लीटर शराब बरामद को नष्ट (Liquor Destroy in Banka) किया गया.

ये भी पढ़ें- पटना में भूसे की आड़ में शराब की तस्करी, ट्रक से 50 लाख की शराब बरामद

देसी व विदेशी शराब नष्ट: जिला उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, डीएसपी मुख्यालय मंगेश कुमार सिंह (DSP Mangesh Kumar Singh in Banka) की मौजूदगी में चांदन थाना परिसर में कटोरिया, चांदन, बेलहर व सुईया थानाें द्वारा विभिन्न कांडो में जब्त हजारों लीटर देसी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया. शराबों को नष्ट करने की प्रक्रिया रविवार की देर शाम तक चली. पुलिस द्वारा मुख्य रूप से थाना कांड सं 63/22 के 1069.2 लीटर और कांड संख्या 62/22 में जब्त 1011.8 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया. सुईया, कटोरिया एवं बेलहर थानाें में 157 लीटर देसी व 2810.3 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई थी. पुलिस द्वारा कुल 2967.32 लीटर शराब को नष्ट किया गया.

शराबबंदी को लेकर बरती जा रही कड़ाई: उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मद्य उत्पाद कानून को सख्ती से लागू कराने की दिशा में लगातार कार्रवाई हो रही है. शराबबंदी की इस मुहिम को कड़ाई एवं सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है. इसमें उत्पाद विभाग टीम और बांका पुलिस मुस्तैदी से कार्य कर रही है. इस मौके पर प्रभारी अंचलाधिकारी सह राजस्व पदाधिकारी आरती भूषण, थानाध्यक्ष नसीम खान व कटोरिया, बेलहर तथा सुईया थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- वैशाली में शराब तस्करी का अजब तरीका, सुबह पेपर का हॉकर.. शाम को बन जाता है पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.