Banka News: सड़कों पर RJD कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, जातीय जनगणना कराने की मांग

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 8:53 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 9:58 PM IST

Banka

बिहार के बांका (Banka) में राजद (RJD) कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही मंडल कमीशन के शेष बचे हिस्सों को लागू करने सहित जातीय जनगणना (Caste Census) कराने की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. देखिए रिपोर्ट..

बांका: बिहार के बांका में राजद (RJD) कार्यकर्ताओं ने मंडल आयोग की सिफारिशों को पूर्ण तरीके से लागू करने सहित जातीय जनगणना (Caste Census) कराने की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी और पूर्व विधायक डॉ. जावेद इकबाल अंसारी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश को अगर बिहार की जनता की फिक्र है तो इस्तीफा देकर RJD के साथ आएं'

राजद कार्यकर्ताओं ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों और मुख्य सड़कों से गुजरते हुए समाहरणालय मुख्य गेट तक पहुंचे. जहां सभी ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल डीएम से मिला और उन्हें मांगों का मेमोरेंडम सौंपा.

''हमारा एक ही मकसद है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. जब नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसका समर्थन किया. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन दो तरह का होता है. वो बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. डर लगा रहता है कि समर्थन देंगे और बाद में मुकर भी जाएंगे.''- डॉ. जावेद इकबाल अंसारी, पूर्व विधायक

ये भी पढ़ें- आइये जानें मंडल आयोग के बारे में, जिसके लागू होने से देश में क्या कुछ बदला...

पूर्व विधायक डॉ.जावेद इकबाल अंसारी ने मंडल कमीशन को किसी ने उजागर किया तो वो लालू प्रसाद यादव हैं. 1990 में जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था. पिछले 25 सालों से लालू प्रसाद यादव इसके लिए लड़ते आ रहे हैं. उसी के रास्ते पर चलकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आवाज बुलंद करने का काम किया है.

''हम सरकार से कहना चाहते हैं कि जो बीपी सिंह का दिया हुआ जो मंडल कमीशन है उसके शेष भाग को लागू करें. जातीय जनगणना 1931 में हुई थी, लेकिन आजाद भारत में आज तक नहीं हुई. जातीय जनगणना जरूर होनी चाहिए. कौन जानता है कि सड़कों पर जो भिखारी टहल रहा है और होटल में जो भीख मांग रहा है वो किस जाति का है. अगर जातीय जनगणना हो जाती है तो उनको योजनाओं का लाभ मिलेगा.''- भूदेव चौधरी, विधायक धोरैया

ये भी पढ़ें- ...आखिर BJP नेताओं को बार-बार क्यों कहना पड़ रहा है, 5 साल चलेगी सरकार, हम एक हैं!

धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि राजद का यही मकसद है कि जब तक ये मांगे पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसलिए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की है. मांग पूरी होने तक राजद का संघर्ष जारी रहेगा.

Last Updated :Aug 7, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.