ETV Bharat / state

नीतीश कुमार पर तंज, 'वादा तेरा वादा तेरे वादे पर मारा गया मतदाता सीधा-साधा'

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:27 PM IST

राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने बांका (Banaka) में विकास को लेकर ने नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब से बांका की सड़क एनएच 333 ए में गया है. तब से सूर्यग्रहण लग गया है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

बांका: पूर्व सांसद सह राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव (RJD leader Jaiprakash Narayan Yadav) बांका दौरे पर हैं. पूर्व सांसद ने जमींदोज हो चुके चांदन नदी पर बने पुल और क्षतिग्रस्त डायवर्सन का जायजा लेने के बाद केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व सांसद ने कहा कि बरसात का समय आ गया है, चांदन डैम से पानी छोड़ा जाएगा. जिसके तेज बहाव के चलते डायवर्सन बह जाएगा. इसकी वजह से बांका के लोगों को आवागमन में असुविधा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पुल टूटने को लगभग दो साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है. केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यों का बेड़ा गर्क कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Unlock-3 को लेकर CM Nitish Kumar सोमवार को कर सकते हैं बैठक

"केंद्र और राज्य सरकार, यह दोनों निकम्मी सरकार है. जब से बांका की सड़क एनएच 333 ए में गयी है. तब से सूर्य ग्रहण लग गया है. जिसके चलते पुल नहीं बन पाया है और डबल इंजन की नीतीश सरकार को चंद्र ग्रहण लग गया है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के फेर में बिहार सहित बांका के विकास की रफ्तार अमावस्या की काली रात में समा चुकी है". यह सरकार वादा तेरा वादा वादे पर मारा गया मतदाता सीधा-साधा वाली सरकार है.- जयप्रकाश नारायण यादव, वरिष्ठ नेता, राजद

कोरोना मृतकों को मिले 4-4 लाख का मुआवजा
राजद नेता ने कहा कि विपक्षी नेता तेजस्वी यादव सकारात्मक सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार हैं लेकिन नीतीश सरकार ने पूरे विपक्ष को ही दरकिनार कर दिया. कोरोना की वजह से जितने लोगों की मौत हुई है उन्हें चार-चार लाख का मुआवजा मिले.
साथ ही कोरोना की वजह से जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें फ्री शिक्षा मिले. सरकारी नौकरी के दौरान कोरोना की वजह से जान गवां चुके ऐसे व्यक्तियों के बच्चों को नौकरी दी जाए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

असत्यमेव जयते पर टिकी है केंद्र और राज्य की सरकार
राजद नेता ने बताया कि बिहार में विकास का बेड़ा पूरी तरह से गर्क हो गया है. इसकी बानगी नीति आयोग की रिपोर्ट में देखी गई. नीति आयोग ने विकास के मामले में बिहार को सबसे फिसड्डी राज्य घोषित कर दिया.

पूर्व सांसद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया तो सीढ़ी पर चढ़कर एनडीए की सरकार ने 19 लाख रोजगार देने की घोषणा कर दी. लेकिन अब तक दो लोगों को रोजगार नहीं मिला. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार सत्यमेव जयते पर खड़ी नहीं है बल्कि वह असत्यमेव जयते पर टिकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.