ETV Bharat / state

बांका: 1.20 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य, 5600 मीट्रिक टन ही खरीदारी

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 12:56 PM IST

बांका में धान की खरीद
बांका में धान की खरीद

बीसीओ विकास कुमार ने बताया कि पैक्स में किसान के धान नहीं देने का सबसे बड़ा कारण है कि जिले में छोटे किसानों की संख्या अधिक है. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह पहले ही धान तैयार कर बेच देते हैं, लेकिन धीरे-धीरे इसमें परिवर्तन आ रहा है.

बांका: जिले में पैक्स और व्यपार मंडल की ओर से समुचित धान खरीदारी नहीं किए जाने को लेकर किसान परेशान हैं. किसानों से धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने के लिए सरकार लगातार निर्देश दे रही है, लेकिन यह बांका में अमल नहीं हो पा रहा है. जिले को 1 लाख 20 हजार मीट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, अब तक महज 886 किसानों से 5 हजार 600 मीट्रिक टन धान की खरीदारी हो सकी है. जबकि 8 हजार से अधिक किसानों ने पैक्स और व्यापार मंडल में धान बेचने के लिए आवेदन दिया है.

धन अधिप्राप्ति की जमीनी हकीकत जानने जब ईटीवी भारत की टीम रजौन प्रखंड पहुंची तो पता चला कि सहकारिता विभाग के गोदाम में कम ही किसान नजर आ रहे थे. वहीं, इस प्रखंड को 1 लाख 35 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदारी का लक्ष्य दिया गया है. मात्र 8 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हो सकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भुगतान प्रक्रिया को बनाया गया सरल
रजौन प्रखंड के बीसीओ विकास कुमार ने बताया कि कृषि विभाग के मानक के अनुसार रैयत और गैर रैयत किसान से धान की खरीदारी की जाती है. रैयती किसान से 250 क्विंटल और गैर रैयती से 100 क्विंटल धान की खरीदारी की जानी है. किसान अपने आवेदन में जितनी जमीन की जानकारी देते हैं उसके आधार पर धन की खरीदारी तय की जाती है. धान में कम से कम 17 प्रतिशत नमी होना अनिवार्य है. धान खरीदारी में तेजी नहीं आने का सबसे बड़ा कारण यह है कि छोटे-छोटे किसान अभी धान की तैयारी कर रहे हैं. अब इसमें तेजी आने की उम्मीद है. भुगतान को लेकर जो किसानों में समस्या रहती है उसको दूर करने के लिए विभाग 48 घंटे में ही एडवाइस जनरेट कर बैंक को सुपुर्द कर देता है. अब राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है.

डिफॉल्टर पैक्स को भी उपलब्ध कराया गया सीसी
रजौन प्रखंड के बीडीओ गुरुदेव प्रसाद ने बताया कि 1 लाख 35 हजार मीट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य दिया गया है. आठ दिन पहले भी धान की खरीदारी शुरू हुई है. अब तक 8 हजार क्विंटल धान की खरीदारी हुई है. जिन पैक्सों में सीसी की समस्या उत्पन्न हुई थी. उसे दूर किया जा रहा है और कुछ पैक्स में प्रशासक की भी नियुक्ति की गई है. इस प्रखंड में 18 पैक्स हैं, इसमें 8 पैक्स कार्यरत थे. 3 पर प्रशासक की कमी थी और शेष पैक्स डिफॉल्टर थे. सभी डिफॉल्टर पैक्स को भी बैंक से लाइजनिंग कर सीसी उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद है कि जो लक्ष्य दिया गया है उससे अधिक धान की खरीदारी होगी. किसानों से धान की खरीदारी के लिए उन्हें प्रेरित भी किया जा रहा है और अधिकारी लगातार पैक्सों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.