ETV Bharat / state

बांका: मतगणना की तैयारी तेज, विधानसभा वार बनाए जा रहे हैं टेबल

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:01 PM IST

जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बांका के पांच विधानसभा क्षेत्रों में के मतों की गिनती के लिए 70 टेबल पर 210 कर्मी को लगाया जाएगा. जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

banka
बांका

बांका: जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गई है. मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों का भी डाटा तैयार किया जा रहा है. जिले के पांच विधानसभा में 62 प्रत्याशियों के लिए डाले गए मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी. हर विधानसभा के लिए अलग-अलग मतदान कक्ष बनाए जा रहे हैं. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

हर मतगणना कक्ष में लगेंगे 14-14 टेबल
जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिए 70 टेबल लगाए जाएंगे. विधानसभा बार 14-14 टेबल लगेंगे. निर्वाचित अधिकारी के लिए अलग से एक टेबल रहेगा. प्रशिक्षित कर्मी ही मतगणना का कार्य करेंगे. कोविड-19 के मद्देनजर इस बार दो जगहों पर वज्रगृह बनाए गए हैं. अमरपुर और धोरैया के मतों की गिनती डायट में होगी. जबकि बांका, बेलहर और कटोरिया की गिनती पीबीएस कॉलेज में होगी. फिलहाल वज्रगृह की सुरक्षा सीआईएसफ और जिला पुलिस के जिम्मे है. 8 नवंबर तक सारी तैयारियां पूर्ण हो जाएगी और हर टेबल पर तीन मतगणना कर्मी रहेंगे. साथ ही मतगणना सुपरवाइजर, मतदान सहायक व एक माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे. जिनकी निगरानी में वोटों की गिनती होगी.

ऑनलाइन भी जारी होगा रिजल्ट
जिला उप निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मतगणना के हर चरण का ऑनलाइन रिजल्ट जारी होगा. लाउडस्पीकर से इसकी घोषणा की जाएगी. पीबीएस कॉलेज और डायट भवन और उसके बाहर भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी. जिससे कि कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन न कर सके. सभी जगहों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी ताकि गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके.परिसर के 100 मीटर के एरिया में सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगा. मतगणना तिथि तक परिसर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. फिलहाल वज्रगृह की सुरक्षा में 56 सीसीटी कैमरे लगे हैं. जिसमें 32 कैमरे पीबीएस कॉलेज और बांका डायट में 24 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.