बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान


बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
बाराहाट थानांतर्गत गोड्डा पंजबारा सड़क पर चलती कार में अचानक आग लगने से कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तरफी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड के अधिकारियों को दी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी.
बांका: गोड्डा पंजवारा मुख्य मार्ग पर बड़ी बिषहर गांव के समीप मंगलवार की शाम उस वक्त कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब एक चलती कार (Car) में अचानक आग (Fire) लग गई. आनन-फानन में चालक और अन्य सवार ने किसी तरह वाहन से कूदकर जान बचाई.
ये भी पढ़ें- पटना: स्कूटर के शोरूम में लगी भीषण आग, 10 लाख रुपये का नुकसान
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. वाहन मालिक का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लगी है.
जानकारी के अनुसार, रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत तेरहमाइल निवासी सुनील यादव अपने रेनॉल्ट कार से झारखंड गोड्डा से मंगलवार की शाम करीब सात बजे अपने घर तेरहमाइल लौट रहे थे. जैसे ही बड़ी बिषहर गांव के समीप पहुंचे की अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई .
ये भी पढ़ें- बेतिया: आग लगने से लाखों के सामान जलकर खाक, 5 जानवर की भी मौत
स्थानीय लोगों ने की मदद
मौके पर इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दिया. बिना समय गवाएं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग से वाहन बुरी तरह से जल चुकी थी.
