ETV Bharat / state

बांका: मंत्री रामनारायण मंडल ने लोगों का जाना हाल, पार्टी की मुहर के साथ मास्क का कर रहे वितरण

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:22 PM IST

बांका विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री ने केंद्र औऱ राज्य सरकार के कार्यो की जानकारी देकर लोगों में मास्क का वितरण किया. इसके साथ ही जनता से सतर्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

Minister distributes masks
मंत्री ने किया मास्क का वितरण

बांका(बाराहाट): राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने सोमवार शाम को बाराहाट का दौरा किया. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूल सिद्धांतों पर भाजपा काम करती है. बाराहाट बाजार पहुंचे मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता की समस्या को सुनने के बाद कोरोना के मद्देनजर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कमल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छाप वाली मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया.

मास्क का वितरण
मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे हैं. साथ ही साथ आम जनों से भी मिलते रहते हैं. अधिकारियों को भी पूरी सतर्कता पूर्वक आम जनों का ख्याल रखने का निर्देश दिया जाता है. उन्होंने कहा कि लगातार क्षेत्र का दौरा कर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए लगातार मुहीम चलायी जा रही है. मंत्री की ओर से लगभग 500 मास्क का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर सिंह, राजीव लोचन मिश्रा, ललन ठाकुर, हीरालाल मंडल, निरोज झा, शंकर चौधरी समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बाराहाट बाजार पहुंचे मंत्री

  • बाराहाट बाजार पहुंचे राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल
  • जनता की समस्याओं को सुनकर मदद का दिया भरोसा
  • कमल और पीएम नरेंद्र मोदी की छाप वाली मास्क का किया वितरण
  • लोगों को जागरुक करने के लिए लगातार कर रहे क्षेत्र का भ्रमण
  • कोरोना से लड़ने के लिए लगातार चलायी जा रही मुहीम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.