बांका के भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में डकैती, 18 लाख लूटकर कार से लुटेरे फरार

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 7:16 PM IST

न
()

बांका जिला के सेंट्रेल कॉपरेटिव बैंक (bank robbery in banka) में ये लूट हुई है. अपराधियों ने दिन दहाड़े करीब 18 लाख रुपये की लूट की है. शनिवार दोपहर को 7 की संख्या में आये लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

बांकाः बिहार में एक बार फिर बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बांका जिले के शंभूगंज (Loot in Shambhuganj Banka) इलाके के भागलपुर सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक में डकैती (banka central cooperative bank robbery) की गई है. बदमाशों ने बैंक से 18 लाख 41 हजार की लूट की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- Jawad Cyclone News: चक्रवाती तूफान जवाद का खतरा बरकरार, पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें

बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर लूटपाट की. अपराधी 7 की संख्या में थे जो कार पर सवार होकर आए थे. कुल 18 लाख 41 हजार रुपये लूटे गये हैं. लूट के दौरान बैंककर्मियों से बदमाशों की हाथापाई भी हुई, जिसमें एक कर्मी घायल हो गए. घटना को अंदाम देकर लुटेरे उसी कार पर सवार होकर फरार हो गए.

इस मामले को लेकर बैंक के मैनेजर ने बताया की करीब सात से आठ की संख्या में अपराधी चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक के भीतर आये और खाता खुलवाने की बात कहकर मैनेजर मिथलेश जेशवाल के पास बैठ गए. इसके बाद कुछ अपराधी केशियर जितेंद्र कुमार के पास पहुंच गए और तिजोरी खोलने को कहा. लॉकर नहीं खोलने पर बदमाशों ने कैशियर पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया, जिससे वो जख्मी हो गए. बदमाशों के डर से कैशियर ने लॉकर खोल दिया. उसके बाद अपराधी पैसे लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- 72 घंटे में कोरोना से दूसरी मौत, पटना AIIMS में रिटायर्ड IAS अधिकारी ने तोड़ा दम

घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव बैंक में पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बांका एसपी अरविंद कुमार गुप्ता भी बैंक परिसर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा. पूरे मामले की जांच चल रही है.

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT AP

Last Updated :Dec 4, 2021, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.