ETV Bharat / state

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, दर्शकों ने उठाया खेल का आनन्द

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:16 PM IST

चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठपूजा (Chhath Puja 2021) का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के समापन हो गया. वहीं, चांदन में इस वर्ष पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

बांका: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चांदन प्रखंड ( Chandan Block ) के कलुआ छठ घाट पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ( Kabaddi Competition Organized) किया गया. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने इस खेल का आनन्द उठाया.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य

बता दें कि चांदन प्रखंड के कलुआ छठ घाट पर 1986 से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता चल रहा है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत दीपक कुमार राउत और ओमप्रकाश वर्णवाल ने शुरू कराया था. 1986 से यहां अनवरत कबड्डी प्रतियोगिता छठ के समापन के बाद से होती चली आ रही है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस कबड्डी का आयोजन शुरू हो जाता है. इसी क्रम में आज भी उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

कबड्डी प्रतियोगिता को देखने लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और खेल का रोमांच उठाया. हालांकि चुनावी वर्ष होने के कारण इस बार किसी खिलाड़ी को पारितोषिक नहीं दिया गया, लेकिन खेल का आनंद कम नहीं हुआ. खेल के लिए प्रमुख रवीश कुमार, दीपक राउत, ओमप्रकाश वर्णवाल, शिक्षक प्रिंस प्रकाश, उदय वर्मा मैदान में उतरे और कबड्डी का आनन्द लिया.

ये भी पढ़ें- छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य, महापर्व का समापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.