ETV Bharat / state

बांका में भी चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का असर, तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश

author img

By

Published : May 21, 2020, 3:50 PM IST

banka
बांका में बारिश

चक्रवाती तूफान अम्फान का असर बांका में भी दिखने लगा है. बुधवार की रात से तेज हवा के साथ लगातार बारिश हो रही है. जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

बांकाः चक्रवाती तूफान अम्फान के पश्चिम बंगाल के तट से टकराने के बाद बांका जिले में भी इसका असर दिखने लगा है. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है. हालांकि बुधवार से ही हवाएं चलने लगी थी और रुक-रुककर बारिश हो रही थी. लेकिन गुरुवार को इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के साथ-साथ जोरदार बारिश हो रही है. जिससे आम-जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने घरों में कैद हैं.

banka
बारिश में सड़कों पर सन्नाटा

बुधवार रात से लगातार हो रही है बारिश
बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जगह-जगह पानी जाम गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिख रहे हैं. हालांकि तेज हवा और बारिश की वजह से अभी तक कोई नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः चक्रवात अम्फान : प. बंगाल के बशीरहाट में 5500 मकान क्षतिग्रस्त, ओडिशा में एक समेत कुल चार मौतें

बारिश से फसलों के नुकसान की संभावना
तेज हवा और बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. जिसमें खासकर विभिन्न प्रकार की सब्जियां बर्बाद होने का अनुमान लगाया जा रहा है. तेज हवा और बारिश किसानों के लिए एक बार फिर आफत बनकर आई है. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि तेज हवा की वजह से खेतों में लगे मूंग और आम के नुकसान होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.