ETV Bharat / state

छात्राओं ने CM नीतीश को दिखाए काले झंडे, किया जमकर धरना प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:54 PM IST

बेलहर के झामा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार को कुछ छात्राओं ने काले झंडे दिखाए. इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने स्कूल के हेडमास्टर और लिपिक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद मामला और बढ़ गया.

बांका

बांका: जिले के बेलहर में होने वाले उपचुनाव के लिए जदयू उम्मीदवार लालधारी यादव के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का विरोध किया गया. यहां आयोजित जनसभा के दौरान कुछ स्कूली छात्राओं ने सीएम नीतीश को काला झंडा दिखाया. जिसके बाद मौजूद पुलिस बल ने सभी छात्राओं को जनसभा से बाहर कर दिया. वहीं, इस मामले में प्राचार्य और लिपिक को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद स्कूली छात्राओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया.

बेलहर के झामा मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही शराब बंदी से लेकर नलजल सहित अन्य योजना का बखान करना शुरू किया. वैसे ही सभा के बीच में ही कुछ छात्राओं ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया. काला झंडा का मामला सामने आते ही सुरक्षा में लगे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

प्रदर्शन करतीं छात्राएं
  • इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने गुस्से में स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार कर उसकी पिटाई कर दी. इस बात से छात्राएं उग्र हो गईं और धरने पर बैठ गईं.
    धरने पर बैठीं छात्राएं
    धरने पर बैठीं छात्राएं

मजबूरी में दिखाया काला झंडा- छात्राएं

स्कूल की छात्राओं की माने तो उनके स्‍कूल का कोड कैंसिल कर दिया गया है. इसके साथ ही स्‍कूल में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है. छात्राएं अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करना चाहती थीं. लेकिन पुलिस के जवानाें ने उन्हें रोक दिया. लिहाजा, आक्रोशित छात्राओं ने मजबूर होकर काला झंडा दिखाना शुरू कर दिया.

छात्राओं को समझाते आला अधिकारी
छात्राओं को समझाते पुलिस अधिकारी

छात्राओं ने किया थाने का घेराव
पूरे सभास्थल पर चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई थी. इसमे खुद जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस कप्तान अरविंद कुमार गुप्ता निगरानी कर रहे थे. प्राचार्य ओर लिपिक को गिरफ्तार करने के बाद मामला और भी उलझ गया. स्कूल की सभी छात्राओं ने बेलहर थाने का घेराव कर दिया. जिसके बाद डीएसपी के हस्ताक्षेप से मामला शांत हुआ.

प्रदर्शन करती छात्राएं
प्रदर्शन करती छात्राएं
Intro:बिजुअलBody:फोटो पहले भेजा गया हैConclusion:जिओ औऱ एयरटेल दोनो फेल होने के कारण बिलम्ब हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.