ETV Bharat / state

लापरवाही: एक बल्ब पर 5 लाख का बिल बकाया, रसीद देख गरीब चकराया

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 9:47 PM IST

बिजली विभाग इतना अधिक लापरवाह हो गया है कि जिसके घर में महज एक बल्व जलता हो उसे 5 लाख का बिल थमा दिया है. जिसे लेकर टिपन दास जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कहीं से कोई मदद नहीं मिली है.

बांका
बांका

बांका: जिले से बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. एक गरीब परिवार को 5 लाख रुपये के बिजली बिल भुगतान करने की रसीद थमा दी गई है जबकि इस परिवार के घर में न तो कूलर लगा है न एसी यहां तक की एक पंखा भी नहीं है. महज एक बल्व लगा है वह भी तारे की तरह टिमटिमाते रहता है.

यह भी पढ़ें: पानीपुरी वाले को आया 1.75 लाख का बिजली बिल, बिलखते हुए कहा-कोई सुनने वाला नहीं

5 लाख रुपये बिजली बिल बकाया
दरअसल, बिजली विभाग की यह बड़ी लापरवाही जिले के तुर्की गांव से सामने आई है. गांव के टिपन दास को बिजली विभाग ने 5,37,584 रुपये का बिल थमाया है. जिसके बाद बिल को लेकर टिपन दास प्रत्येक प्रशासनिक अधिकारी के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली है. टिपन दास एक झोपड़ी नुमा घर में रहते हैं. उनके घर में सिर्फ एक बल्व है. वहीं, बिजली बिल का भुगतान वह बराबर करते रहते हैं.

टिपन ने बताया कि उनके द्वारा समय पर बिजली का भुगतान कर दिया जाता है, लेकिन पता नहीं इतनी बड़ी राशि भुगतान करने की रसीद उन्हें कैसे थमा दी गई. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है.

वहीं, इस बाबत कनीय अभियंता राजाराम प्रसाद ने कहा कि बिल की शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से निदान कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नीतीश ने कहा- 4.5 रुपए यूनिट मिल रही बिजली, विपक्ष का जवाब- गुमराह कर रहे CM

यह भी पढ़ें: अगर आपका बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सावधान, विभाग काट रहा कनेक्शन

Last Updated : Mar 27, 2021, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.