ETV Bharat / state

बांका: DM और SP ने बिहार-झारखंड की सीमा के चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:11 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:54 PM IST

banka
banka

बांका के डीएम और एसपी ने बिहार-झारखंड की सीमा के दर्दमारा चेकपोस्ट का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

बांका: डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने गुरुवार को देवघर, चांदन पक्की सड़क के झारखंड सीमा दर्दमारा का जायजा लिया. रास्ते मे कुछ वाहन का नम्बर देख डीएम और एसपी ने उसका मिलान सीमा के पंजी से किया. जो अंकित नहीं पाया गया. इसपर दोनों पदाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारी की जमकर क्लास लगाई. साथ ही बिना जांच और पंजी में दर्ज हुए किसी भी वाहन के सीमा में प्रवेश करने पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

banka
अधिकारियों को निर्देश देते डीएम

सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
डीएम और एसपी ने सीमा पर कड़ी निगरानी करने के साथ खास कर कंटेनर और एम्बुलेंस की जांच करने के बाद ही सीमा में प्रवेश करवाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति बना अनुमति प्रवेश करता है तो सारी जवाबदेही सीमा पर तैनात अधिकारी की होगी. जिसका निलंबन कोरोना रहते कभी वापस नहीं होगा. डीएम और एसपी के कड़ी हिदायत के बाद सीमा पर चौकसी पूरी तरह बढ़ा दी गई है और आने जाने पर विशेष नजर रखी जा रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का निर्देश
दोनों अधिकारियों ने थानाध्यक्ष नीरज तिवारी के साथ बीडीओ दुर्गाशंकर और सीओ शंभु शरण राय को भी सीमा पर निगरानी रखने के साथ बाहर से आने वाले को तुरन्त जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया. बाजार, हाट और बेंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सख्ती करने का भी निर्देश दिया. साथ ही झारखंड के ऐसे सभी रास्ते पर गहन जांच करते हुए आने-जाने पर पूर्ण रोक लगाने का आदेश दिया.

Last Updated :May 25, 2020, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.