ETV Bharat / state

बांका में अधेड़ का शव बरामद, पत्नी और भाई पर हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:09 PM IST

Banka
युवक की हत्या

मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी और भाई प्रमोद दास तुरी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस मामले की सही ढंग से जांच नहीं करती है तो वह वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे.

बांका: जिले में बेलहर थाना अंतर्गत बेलड़िहा मोड़ के पास एक शख्स का शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि मृतक मनोज शुक्रवार को अपने घर से बाहर निकला था और रात को वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोज की. इसी दौरान शनिवार को खेत से उसका शव बरामद हुआ. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई.

'पत्नी और भाई पर हत्या की आशंका'
मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी सुनीता देवी और भाई प्रमोद दास तुरी पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस मामले की सही ढंग से जांच नहीं करती है तो वह वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे. मृतक की पहचान मनोज तुरी के रुप में हुई है. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

अधेड़ का शव बरामद

मामले के जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक मनोज तुरी का किसी से जमीन विवाद चल रहा था. वहीं, पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक जांच और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इस घटना के बाद से मनोज के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:बेलहर के बेलड़िहा मोड़ के पेड़ शनिवार मनोज तुरी 45 बर्ष की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही।Body:बांका: जिले के बेलहर थाना अंतर्गत बेलडीहा मोड़ लकड़खोवा ग्राम निवासी सुरेंद्र तूरी के पुत्र मनोज तुरी की लाश शनिवार को पिपराटील्हा के बगल एक अरहर के खेत से बरामद किया गया। बताया जाता है कि मृतक मनोज तूरी शुक्रवार को अपने घर से बाहर निकला था और रात को वापस नही लौटने पर परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में शनिवार को उसकी लाश बरामद हुई। लाश बरामद होने के बाद मृतक के गांव में काफी आक्रोश व्याप्त है।लोग उसकी हत्या करने की बात बता रहे है।

आरोप-मृतक की पत्नी सुनीता देवी और भाई प्रमोद दास तुरी का आरोप है कि मनोज पूरी की हत्या की गई है। अगर पुलिस मामले की सही ढंग से जांच नहीं करती है तो वह लोग वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगेConclusion:आरोप-मृतक की पत्नी सुनीता देवी और भाई प्रमोद दास तुरी का आरोप है कि मनोज पूरी की हत्या की गई है। अगर पुलिस मामले की सही ढंग से जांच नहीं करती है तो वह लोग वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे।

कार्यवाही- मनोज तुरी की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मनोज पूरी का किसी से जमीनी विवाद था। और उसी ने उसकी हत्या की पर पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। और जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दे रही है।
परिवार की स्थिति- मनोज तुरी की लाश बरामद होते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है ।सभी लोग इस प्रकार की हत्या से काफी आक्रोशित हैं। खासकर मनोज पूरी की पत्नी और उसकी मां इस घटना के बाद काफी मर्म आहत होकर विलाप कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.