ETV Bharat / state

अपराधियों ने राजद नेता को मारी गोली, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:22 PM IST

बांका जिले के बेलहर में बुधवार को अपराधियों ने राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और पूर्व मुखिया राजहंस पंडित को गोली मार दी. गोली उनके हाथ के पंजे में लगी. बेलहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया.

Former chief rajhans pandit
पूर्व मुखिया राजहंस पंडित

बांका: जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में राजद के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और पूर्व मुखिया राजहंस पंडित को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने बुधवार को गोली मार दी. गोली उनके हाथ में लगी.

यह भी पढ़ें- बंदी के 5 साल बाद भी नहीं रुक रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला, जानें कब-कब हुई ऐसी बड़ी घटना

इलाज के लिए उन्हें बेलहर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. घटना बेलहर और सुईया थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जिलेबिया मोड़ के पास घटी. राजहंस पंडित अपने खेत से घर लौट रहे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली चला दी.

Belhar PHC
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में जुटे लोग.

गोली चलने से पहले पकड़ लिया था पिस्टल
इलाज के दौरान राजहंस ने कहा "मैं दोपहर में बाइक से हाड़ीकूरा गांव के पास गया था. वापस लौटते समय हाड़ीकुरा जिलेबिया मोड़ के पास दो आदमी को टहलते हुए देखा. मोड़ के पास मैंने जैसे ही बाइक धीमी की तभी एक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और दूसरे को गोली मारने को कहा. अपराधी ने गोली मारने के लिए पिस्टल तान दिया तो मैंने उसका पिस्टल पकड़ लिया, जिससे गोली चलने पर गोली दाहिने हाथ में लग गई."

खुद निकाली गोली
राजहंस ने कहा "मैं जान बचाने के लिए हाड़ीकुरा गांव की ओर भागा. इसी क्रम में अपराधियों ने दूसरी गोली चलाई जो एक राहगीर की साइकिल में लगी. साइकिल सवार बाल-बाल बच गए. हाड़ीकुरा गांव के लोगों ने मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर पहुंचाया. गोली हाथ में लटका हुआ था, जिसे मैंने खुद निकाला."

"प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद से संबंधित लग रही है. राजनीतिक विद्वेष भी हो सकता है. पुलिस दोनों एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- प्रेमचंद्र सिंह, एसडीपीओ, बेलहर

यह भी पढ़ें- बांका: सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवज और कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.