ETV Bharat / state

'भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का समर्थन मिलने से पार्टी में नई उर्जा का संचार'- अखिलेश सिंह

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 10:52 PM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

बांका में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Congress in Banka) निकाली गई. मंदार पर्वत की तराई से शुरु हुए कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा ने बांका जिले में तीसरा तीन बांका जिले में पूरा कर लिया है. हालांकि कांग्रेसियों का 1250 किलोमीटर का यात्रा आगे बढ़ता जा रहा है. पढे़ं पूरी खबर...

देखें वीडियो.

बांका: बिहार के बांका में शनिवार यानी 7 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) ने कुल 48 किलोमीटर का पड़ाव पार कर लिया है. जबकि शनिवार को बांका के समुखिया मोड़ कॉलेज परिसर से झंडोत्तोलन के साथ शुरु हुए इस यात्रा ने 21 किमी की पदयात्रा करते हुए भागलपुर जिले में दाखिल कर गया. जहां के संत पैथिक स्कूल परिसर में रात्रि विश्राम के बाद अब चौथे दिन का कारवां वहां से रविवार की सुबह चलेगा. शनिवार की सुबह से शुरू हुए यात्रा नेतृत्व पुन: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह (Bihar Congress President) (Dr Akhilesh Prasad Singh) की अगुवाई में शुरू हुआ.

ये भी पढे़ं- बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगाज, पहले दिन मल्लिकार्जुन खड़गे हुए शामिल

बांका पार कर भारत जोड़ो यात्रा पहुंचा भागलपुर : इस क्रम में जैसे ही यात्रा मकदुम्मा के समीप पहुंचा, वहां अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ाें कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र में जमकर स्वागत किया. जहां फूलाें की बारिश करने के साथ-साथ यात्रा में चल रहे तमाम बड़े नेताओं का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया. जिसके बाद यात्रा फिर आगे बढ़ी. इस क्रम में आनंदमार्ग के समीप चाय का कार्यक्रम हुआ फिर इंग्लिश माेड़ में भी यात्रा थाेड़ी देर के लिए रुकी और फिर अमरपुर के बीडी एकेडमी में भाेजन व कुछ घंटे के आराम के बाद दाेपहर में यात्रा अमरपुर नगर भ्रमण करते हुए, बस स्टैंड के पास नुक्कड़ सभा आयाेजित किया गया. जिसके बाद शाम में भागलपुर जिले में दाखिल हुआ.

जिले की सीमा पर झंडे का किया गया प्रदान : भारत जाेड़ाे यात्रा के दाैरान राेजाना राष्ट्रध्वज काे पूरे सम्मान के साथ लेकर आगे बढ़ा जा रहा है. इसी क्रम में जैसे ही बांका जिले की सीमा समाप्त हुई और भागलपुर जिले की सीमा प्रारंभ हुई, यानि की संत पैथिक स्कूल के समीप बांका के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के द्वारा राष्ट्रध्वज काे सलामी देते हुए ससम्मान भागलपुर जिले के जिलाध्यक्ष काे राष्ट्रध्वज काे साैंपा गया. अमरपुर बस स्टैंड पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया.

'भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का समर्थन एवं प्यार मिलने से पार्टी में एक नई उर्जा का संचार हुआ है. मंदार से शुरू हुई यात्रा बोधगया तक पहुंचेगी. जहां राहुल गांधी भी इस यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी देश के नौजवानों, बेरोजगारों एवं किसानों की समस्या का समाधान करने, संविधान की रक्षा करने, सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलने की लड़ाई लड़ रही है. राहुल गांधी के इस यात्रा को आम लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.' - डॉ अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष

'इस यात्रा का मूल मंत्र है नफरत छाेड़ाे, भारत जाेड़ाे. भाजपा के शासनकाल में केवल हर तरफ लाेग आपस में ही लड़ रहे हैं. जाति-जाति से लड़ रहा है, ताे समुदाय-समुदाय से. सभी धर्माें के लाेगाें ने इस देश काे अजादी दिलायी थी. जिसे जाेड़ने का मकसद है. जिसकाे लेकर ही भारत जाेड़ाे यात्रा किया जा रहा है.' - भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

बांका में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त : सभा का समापन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी ने किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, कामेश्वर साह, रेशमी देवी, अनिल झा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. इसी के साथ बांका में भारत जोड़ो यात्रा समाप्ता हो (Congress Bharat Jodo Yatra Ends In Banka) गई. कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे कांग्रेस नेताओं से विशंभरचक के किसानों ने फसलों के समर्थन मूल्य दिलाने की मांग करते हुए धान लगे पुआल का पुंज सौंपा. किसानों ने कहा कि उन्हें समर्थन मूल्य नहीं मिलने की वजह से हर वर्ष काफी नुकसान होता है.

किसानोें ने कांग्रेस नेताओं के सामने रखी अपनी बात : किसानों ने संसद में उनकी आवाज उठाने की मांग की. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज देश की स्थिति यह हो गई है कि खेतों में रहने वाले किसान सड़क पर आ रहे हैं. किसानों को उनके फसल का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है, जबकि कांग्रेस सरकार हर वर्ष समर्थन मूल्य में वृद्धि करती थी. कांग्रेस नेताओं ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी. गौरतलब है कि बांका जिले के मंदार पर्वत से कांग्रेस ने बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का आगज (Bharat Jodo Yatra Start in Bihar) किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge ) ने इसका विधिवत आगाज किया था. इस यात्रा में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा समेत तमाम बड़े कांग्रेस के नेता शामिल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.