ETV Bharat / state

बांकाः उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 11:04 PM IST

बांका जिले भर में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) संपन्न हो गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सभी छठ घाटों पर रोशनी और सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. पढें पूरी खबर

बांका में उदयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य
बांका में उदयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य

बांका: जिले भर में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. सोमवार को अहले सुबह से ही व्रती व अन्य लोग डाला के साथ छठ घाट पर पहुंचने लगे थे. छठ घाट पर हर ओर छठी मईया की गीत गुंजायमान हो रही थी. बांका शहर में मुख्य रूप से तारा मंदिर, भयहरण नाथ सहित बौसी के मंदार, कटोरिया के दरवासन नदी, बेलहर, चांदन के कलुआ घाट,गौरीपुर सहित सभी घाटों पर पूजा की गई.

यह भी पढ़ेंः पटना में हजारों की संख्या में व्रतियों ने दिया उदयीमान सूर्य को अर्घ्य

प्रशासनिक तैयारी थी पूरीः छठ पूजा को लेकर जिला पशासन की ओर से प्रशासनिक तैयारी पूरी की गई थी. खरना के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास संपन्न होने के बाद लोंग प्रसाद वितरण का आनंद उठाया. स्वंयसेवी संस्थाओं के अलावे प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की गई है. सूर्य मंदिर, तोरण द्वार और रोशनी की व्यवस्था सभी जगह चकाचौंध कर रही है.

श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ः जिले के विभिन्न इलाकों के तालाब और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान संगीत और गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं, पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाएं अहले सुबह से ही घाटों पर पहुंची हुई थी. इस दौरान महिलाएं दउरा और सूप में नारियल, मिठाई, हल्दी, ठेकुआ, खीरा और विभिन्न प्रकार के फल सामग्रियां लेकर घाट के पानी में खड़ी देखी गई. वहीं सूर्य उदय के दौरान छठ व्रति महिलाओं ने पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देकर शांतिपूर्ण तरीके से इस महापर्व का समापन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.