ETV Bharat / state

स्कॉटलैंड व लन्दन के बाथसिटी में गूंजा छठगीत, नवादा के लोगों ने श्रद्धा भाव से की पूजा

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:40 PM IST

सात समंदर पार स्कॉटलैंड और लंदन के बाथसिटी में रहने वाले बिहारियों ने एक साथ (Celebration of Chhath Puja abroad) छठ पूजा मनायी. छठ पूजा स्कॉटलैंड में समुंद्र किनारे छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. बिहार की तरह ठेकुआ, पकवान बनाते हुए छठ गीत के साथ छठ पूजा मनाई.

Chhath Puja in London
Chhath Puja in London

नवादा: लोक आस्था का महापर्व छठ की धुन सात समंदर पार (Chhath Puja in London)भी बज रहा है. वहां भी बिहार की तरह छठ पूजा की धूम रही. बिहार से जाकर सात समंदर पार स्कॉटलैंड और लंदन के बाथसिटी में रहने वाले बिहारियों ने एक साथ छठ पूजा मनायी. छठ पूजा स्कॉटलैंड में समुंद्र किनारे छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. नवादा के रहने वाले विशांत दास स्कॉटलैंड में परिवार के साथ रहते हैं. उनके साथ बिहार के लगभग 50 लोग वहां रह रहे हैं. सबने मिलकर स्कॉटलैंड के समुद्र किनारे भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. बिहार की तरह ठेकुआ, पकवान बनाते हुए छठ गीत के साथ छठ पूजा मनाई.

इसे भी पढ़ेंः उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हुआ संपन्न

विदेश में छठ पूजा करते लोग.
विदेश में छठ पूजा करते लोग.


उल्लास का माहौलः छठ पूजा (Chhath Puja 2022) के दौरान सारे बिहारी एक साथ मिलकर इस पूजा को मनाते देखे गए. दूसरी ओर लंदन के बाथसिटी में भी लोगों ने लोक आस्था का इस महान पर्व को मनाया. वहां भी बिहारियों की संख्या 200 से अधिक है. बरबीघा के रहने वाले शिवकुमार जो इन दिनों लंदन के बाथसिटी अपनी बेटी दामाद के घर गए हुए हैं. वहां छठ पूजा की धूम देखकर वे काफी उत्साहित हैं. बिहार के रहने वाले और बाथसिटी के वॉइस मेयर युक्तेश्वर कुमार इन सारे लोगों के लिए छठ पूजा की व्यवस्था की है. छठ में लगने वाले सूप, दउरा और अन्य सामग्री भी बिहार से खरीद कर ले गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में छठ घाट पर रात भर परोसी गई अश्लीलता, लोगों ने लिया बार बालाओं के डांस का आनंद


भगवान भास्कर को अर्घ्य दियाः स्कॉटलैंड के ईडनवर्ग में आयोजित हुए छठ पूजा समारोह में निशांत दास, प्रियंका दास, मंजरी सिंह, रजनीश सिंह, प्रतिभा सिंह, विनोद सिंह, शिव जी प्रसाद, सविता देवी, अमित कुमार सारे लोग हैं. छठ करने वालों में अमित कुमार, सविता देवी और ऋतुराज हैं. दूसरी ओर बाथसिटी में बरबीघा के शिवकुमार की पत्नी वहां छठ पूजा कर रही है. छठ पूजा में काफी बिहारी एक साथ जुड़कर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.