BPSC में बांका की चंदा भारती बनीं सेकेंड टॉपर

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 7:23 AM IST

बीपीएससी सेकेंड टॉपर चंदा भारती

बीपीएससी की 65वीं संयुक्त परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने वाली चंदा भारती ने इससे पहले भी सफलता हासिल कर चुकी हैं. इससे पहले उन्हें रेवेन्यू सर्विस मिला था लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं हो पाने के कारण नियुक्ति नहीं मिल पाई थी.

बांका: बिहार लाेक सेवा आयोग (BPSC) की 65 वीं संयुक्त प्रतियाेगिता परीक्षा में बिहार के बांका की रहने वाली चंदा भारती (BPSC Second Topper) ने दूसरा स्थान हासिल किया है. चंदा की इस उपलब्धि से गांव सहित पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बताते चलें कि उन्होंने दूसरी बार बीपीएससी में सफलता हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें- रोहतास के गौरव सिंह बने BPSC टॉपर, बचपन में उठा पिता का साया तो मां ने संभाला

चंदा भारती जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव की रहने वाली हैं. बीपीएससी 65वीं संयुक्त परीक्षा में पूरे बिहार में उन्हें दूसरा स्थान मिला है. उन्होंने अपने परिवार के साथ ही दो जिलों का नाम रौशन किया किया है. चंदा ने 64वीं संयुक्त परीक्षा में भी क्वालिफाई किया था, जिसमें उन्हें रेवन्यू सर्विस मिला था.

इसके बाद डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद से उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. चंदा ने दसवीं की परीक्षा झारखंड के पाकुड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से साल 2010 में पास की थी. वहींं, 12वीं उन्होंने डीपीएस बोकारो से पास किया था. इसके बाद साल 2017 में बीआईटी सिंदरी से इंजीनियरिंग पास की और वर्तमान में गया जिले में वह गया नगर विकास में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं.

इसे भी पढ़ें- BPSC 65वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, गौरव सिंह बने टॉपर

चंदा के पिता विवेकानन्द यादव गढ़वा झारखंड में एसडीओ के पद पर कार्यरत है. जबकि मां कुंदन कुमारी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. चंदा भारती के तीन भाई और चंदा अकेली बहन है. इसके बड़े भाई गृह मंत्रालय भारत सरकार में काम करता है. जबकि एक अन्य भाई पाकुड़ में जूनियर इंजीनियर है. उनका छोटा भाई मेट्रो में इंजीनियर का काम करता है.

चंदा की इस सफलता के बाद उनके परिवार और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गई.

इसे भी पढ़ें- कपड़ा व्यवसायी के बेटे ने BPSC में मारी बाजी, सब रजिस्ट्रार बनने की खुशी में जश्न का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.