ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में बीवी बनी रोड़ा तो जीजा-साली ने खाया जहर, दोनों की मौत

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 8:12 PM IST

बिहार के बांका में प्रेम प्रसंग का मामला (Love affair in Banka) सामने आया है. घटना बेजुडीह पंचायत की कुलहरिया गांव की है जहां परिवार के विरोध के बाद जीजा-साली ने साथ में जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जीजा साली ने खाया जहर
जीजा साली ने खाया जहर

बांका: बिहार के बांका में जीजा और साली के आत्महत्या करने की घटना (Brother in law and sister in law committed suicide) सामने आई है. दोनों ने एक साथ जहर खाकर अपने साथ जीने और मरने के वादे सच साबित कर दिया है. घटना जिले के अमरपुर प्रखंड के बेजुडीह पंचायत की कुलहरिया गांव की है, जहां एक जीजा और साली की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल पहले साली अपनी बीमार बहन की देखभाल के लिए दिल्ली में रह रही बहन के घर गई थी. इस दौरान जीजा का साली पर दिल आ गया, दोनों में गहरा प्रेम संबंध बन गए.

पढ़ें-सहरसा में जीजा ने साली को चाकू से गोदा, साले ने लिया बदला

पत्नी वने किया विरोध: प्रेम प्रसंग की खबर का जब पत्नी को पता चला तो उसने विरोध किया. इसी विरोध के कारण पत्नी 3 से 4 महीने पहले भागलपुर आकर रहने लगी. वहीं तबीयत फिर से बिगड़ने की सूचना पाकर जीजा और साली भागलपुर आए जहां रविवार को दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

सात साल पहले हुई थी शादी: उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दारोगा पवन कुमार ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मृतक की पत्नी सीमा देवी के बयान पर पुलिस जांच कर रही है बताया जाता है कि सात साल पहले देवानंद दास की शादी फुलवरिया गांव में हुई थी. दोनों पति-पत्नी पिछले तीन साल से दिल्ली में रह रहे थे. वहीं विवाद बढ़ने के बाद तीन महीने से पत्नी अपने बच्चों के साथ भागलपुर में रह रही थी.

"लगभग एक साल पहले दिल्ली में तबीयत खराब होने के बाद पति ने छोटी बहन ममता को देखभाल के लिए दिल्ली बुलाया था. यहां दोनों के बीच नाजायज संबंध बन गए. इसको लेकर कई बार विरोध भी हुआ. विवाद बढ़ा तो पिछले तीन महीने से मैं अपने दोनों बच्चों के साथ भागलपुर में रह रही थी."-सीमा देवी, मृतक की पत्नी

"रविवार की सुबह पुत्री सीमा ने घर आकर बताया कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. दोनों का शव कुलड़िया चौक पर सड़क किनारे पाया गया है. इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. सीमा के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है."-मांगन हरिजन, मृतका के पिता

पढ़ें- बहन से बात नहीं करवाना साली को पड़ा महंगा.. सनकी जीजा ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.