ETV Bharat / state

सहरसा में जीजा ने साली को चाकू से गोदा, साले ने लिया बदला

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 3:54 PM IST

सहरसा में पैसे को लेकर मारपीट ने विकराल रूप धारण कर लिया. पैसे के लेनदेन को लेकर जीजा ने साली को चाकू से गोद दिया. जब इसकी जानकारी साले को हुई तो उसने भी जाकर जीजा को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया.

सहरसा में जीजा ने साली को चाकू से गोदा
सहरसा में जीजा ने साली को चाकू से गोदा

सहरसा: बिहार के सहरसा में जीजा और साली में पैसे को लेकर मारपीट हो गई. इसके बाद जीजा ने चाकू से मारकर साली को घायल कर दिया. इसके बाद साले ने भी गुस्से में आकर सदर अस्पताल पहुंचकर अपने जीजा को चाकू से वारकर जख्मी (brother in law stab sister in law with knife) कर दिया. दोनों जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती हैं. घटना सदर थाना क्षेत्र के रियार पंचायत के लथहा गांव की है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक की मौत

पैसे के लेनदेन को लेकर हुई घटनाः सदर थाना क्षेत्र के रियार पंचायत के लथहा गांव रूबी खातून और उसके जीजा मोहम्मद आलमी में मंगलवार को पैसे के लेनदेन को लेकर बहस हुई. बहस के दौरान जीजा मोहम्मद आलमी ने रूबी को चाकू से गोद दिया. आनन फानन में परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया. वहीं जब जीजा अपनी साली को देखने अस्पताल आया तो साला सद्दाम ने अपने बहनोई मोहम्मद आलमी को सदर अस्पताल में ही चाकू से गोद कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

जीजा ने लिया था एक लाख रुपयाः साली रूबी खातून के परिजन ने कहा कि पैसा के लेन देन का मामला है. जब रूबी उसके घर पर गयी पैसा मांगने तो बहुत मार मारा. जीजा मोहम्मद आलमी के पास एक लाख रुपया था. वही पैसे मांगने गयी थी. इसी पैसे को लेकर मोहम्मद आलमी ने बहुत मारपीट की और चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. वहीं मोहम्मद आलमी की पत्नी सकीना खातून ने बताया कि दिन में ही किसी बात को लेकर रूबी खातून से विवाद हुआ था. उस विवाद में मारपीट भी हुआ था. मारपीट के दौरान मेरे पति को चोट लगी थी और सदर अस्पताल इलाज करवाने आये थे. तभी मोहम्मद सद्दाम सदर अस्पताल आया और मेरे पति को पेट में चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया.

ये भी पढ़ेंः बहन से बात नहीं करवाना साली को पड़ा महंगा.. सनकी जीजा ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.