ETV Bharat / state

बांका में पिकअप वाहन से 912 बोतल शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:27 PM IST

बांका में पिकअप वाहन से 912 बोतल शराब जब्त
बांका में पिकअप वाहन से 912 बोतल शराब जब्त

बांका पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शराबबंदी वाले बिहार (Liquor Ban In Bihar) में पिकअप वाहन से 912 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब की कीमत लाखों से अधिक बताई जा रही है. पुलिस ने शराब से भरे कन्टेनर जब्त कर लिया है.

बांका: बिहार में शराबबंदी के बावजूद इसकी तस्करी लगातार हो (Liquor smuggling continues in Banka) रही है. पुलिस भी इसपर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जहां पुलिस ने मुस्तैदी के साथ शराब से लदे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है. बांका के चांदन थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन में बने तहखाने से 912 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक पिकअप और चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें : सुपौल में ट्रक से 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, चालक, उपचालक गिरफ्तार

पिकअप वाहन को तिवारी चौक पर रोका : थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि दर्दमारा सीमा के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान उक्त पिकअप को रोका गया तो चालक ने पूछने पर बताया कि वह बेगूसराय जा रहा है. इस पर पुलिस को शंका हुई तो उसे रोकना चाहा लेकिन वह पिकअप लेकर भाग निकला. पुलिस द्वारा उसका पीछा करते हुए बस स्टैंड के आगे तिवारी चौक के पास उसको रोका और उसकी जांच शुरू की गई.

वाहन के तहखाने में रखा था शराब : पिकअप वाहन के नीचे अलग से नीचे करीब डेढ़ फीट का तहखाना बना था. तहखाने में 38 पेटी शराब रखा गया था. जिसमें कई तरह के अंग्रेजी शराब के गिनती करने पर 912 पीस बोतल करीब 444 लीटर शराब बरामद किया गया.पुलिस ने गाड़ी के साथ पकड़ कर थाना लाया. गिरफ्तार चालक का नाम जितेंद्र कुमार है. वह सहरसा का निवासी है. पुलिस उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : बक्सर में 20 लाख की शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.