ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने बर्बाद किए 9 हजार हेक्टेयर की फसल, इस गांव में हुआ है सबसे ज्यादा नुकसान

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 6:34 PM IST

जिला कृषि अधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि फसल की क्षति का सर्वे कराकर प्रतिवेदन विभाग को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 9 हजार हेक्टेयर में रबी फसल बर्बाद होने का अनुमान है. हालांकि इसका आकलन कराया जा रहा है.

बांका
बांका

बांकाः पिछले दिनों हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि ने जिले के किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. बारीश से खेतों में लहलहाते फसल बर्बाद हो गए हैं. वहीं, कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में लगभग 9 हजार हेक्टेयर में लगा रबी फसल बर्बाद हो गया है. बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण खेतों में फसलें जमीन पर बिछ गई है.

बिंदी गांव में हुआ है सर्वाधिक नुकसान
कृषि कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से बिंदी गांव में 200 एकड़ लगे रबी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसमें गेहूं, चना, सरसों, मसूर, तीसी सहित अन्य दलहनी और तिलहन की फसलें शामिल है. हांलाकि कृषि विभाग ने फसल की क्षति का आकलन कराकर मुआवजा देने का ऐलान किया है. बिंदी गांव के किसान विवेकानंद सिंह ने बताया कि 15 एकड़ में गेहूं, सरसों, चना, पीसी खेसारी सहित अन्य की खेती की थी. खेतों में पानी भर जाने और निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. गांव में लगभग 200 एकड़ में फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

banka
बारिश से बर्बाद हुई फसल

9 हजार हेक्टेयर फसल बर्बाद होने का अनुमान
जिला कृषि अधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि फसल की क्षति का सर्वे कराकर प्रतिवेदन विभाग को सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 9 हजार हेक्टेयर में रबी फसल बर्बाद होने का अनुमान है. हालांकि इसका आकलन कराया जा रहा है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.