ETV Bharat / state

बांका: 40332 नए मतदाता 'बिहार महासमर 2020' में करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 8:57 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बार बांका में 40332 नये मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे.

banka
banka

बांका: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. इस साल जिन नये मतदाताओं ने फार्म 6, 8 और 8(क) दाखिल किया था. उन सभी का मतदाता पहचान पत्र बन कर तैयार हो गया है.

नए मतदाताओं में 159-अमरपुर विधानसभा में 6606 मतदाताओं का पहचान पत्र, 160-धोरैया विधानसभा के लिए 9831, 161- बांका विधानसभा के लिए 7451, 162-कटोरिया विधानसभा के लिए 8790 और 163- बेलहर विधानसभा के लिए 7651 कुल पांचों विधानसभा मिलाकर 40329 नये मतदाताओं का पहचान पत्र वितरित करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सभी बीएलओ को उपलब्ध कराया गया है.

कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग
बता दें कि मतदाता अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क स्थापित कर मतदाता पहचान पत्र प्राप्त कर सकते हैं. जिले में भयमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में जांच प्रक्रिया तेज कर दी है. इसके तहत थाना क्षेत्र में 7 स्थानों पर स्टैटिक्स सर्विलांस टीम को लगाया गया है. साथ ही साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च और सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.