ETV Bharat / state

सड़क हादसे में नाबालिग बाइक सवार की मौत, गुस्साए लोगों ने 3 घंटे तक किया जाम

author img

By

Published : Mar 9, 2019, 12:05 AM IST

हादसे के बाद सड़क पर लगा वाहनों का तातां

सोनू कुमार एनएच 2 पर बबलू लाइन होटल के पास बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डेहरी की ओर से आ रहीएक बाइक से टकरा गया.

औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 जीटी रोड पर16 वर्षीय बाइक सवार की सड़क पार करने के दौरान मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया. तकरीबन तीन घंटे बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया.

लोगों के मुताबिक बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव के निवासी सोनू कुमार एनएच 2 पर बबलू लाइन होटल के पास बाइक से सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डेहरी की ओर से आ रहीएक बाइक से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने किया जाम

हेलमेट नहीं पहनने से गई जान
बताया जा रहा रहै कि मृतक नाबालिक बाइक चालक सोनु ने हेलमेट नहीं पहना था. जिसके चलते हादसे में उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हाईवे पर खड़ी कई ट्रकों के शीशे भी तोड़ डाले. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वीडियो संजय कुमार और थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान अपने दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया.

Intro:BIH_AUR_RAJESH_RANJAN_ACCIDENT_BREAKING_AVB

औरंगाबाद- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 2 जीटी रोड पर 16 वर्षीय बाइक सवार की सड़क पार करने के दौरान मौत हो गई। सड़क पार करने के दौरान किशोर बाइक चालक विपरीत दिशा से आ रहे बाइक से टकराकर सड़क पर गिर गया। सर में चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए गांववालों ने जीटी रोड को जाम कर दिया। जिसे प्रशासन ने तीन घण्टे बाद जैम खाली कराया।


Body:बारुण थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर रेलवे लाइन के पास बबलू होटल के समीप शुक्रवार की दोपहर में दो बाइक सवारों की आपस में हुई टक्कर के बाद एक बाइक सवार की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया । घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जीटी रोड को लगभग 3 घंटे तक जाम रखा ।
उग्र भीड़ ने हाईवे पर खड़ी कई ट्रकों के शीशे भी लाठी डंडे से मार कर तोड़ डाले । दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वीडियो संजय कुमार थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान अपने दल बल के साथ पहुंचे साथ ही आसपास के थाना के थानाध्यक्ष भी अपने दल बल के साथ पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव के निवासी विनोद सिंह का छोटा पुत्र सोनू कुमार बबलू लाइन होटल के समीप डिवाइडर से अपने बाइक से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान डेहरी की ओर से आ रहे एक बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू की मौत घटना स्थल पर ही सर फट जाने की वजह से हो गई। अगर सोनू हेलमेट पहने होता तो उसकी जान बच सकती थी।
मृतक सोनू कुमार जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है के शव को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया जिसमें स्कूल बस से लेकर एम्बुलेंस तक फंसे रहे।
वहीं दूसरी बाइक पर सवार औरंगाबाद तेंदुआ के निवासी सदन विश्वकर्मा के पैर में गंभीर चोट आई जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।


Conclusion:visual-
photo-1,2,3
byte-1 मनीष कुमार, प्रत्यक्षदर्शी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.