ETV Bharat / state

अरवल: बेटे को स्कूल छोड़ने जा रहा था पिता, दीवार गिरने से दोनों की मौत

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 12:18 PM IST

two people died due to wall collapse in Arwal
two people died due to wall collapse in Arwal

बिहार के अरवल में अपने बेटे को स्कूल पहुंचाने जा रहे शख्स पर मिट्टी की दीवार (wall collapse in Arwal) गिर गयी. इसकी चपेट में आने से पिता और पुत्र की मौत हो गयी.

अरवल: जिले के रामपुर चौरम थाना अंतर्गत कटेसर गांव (death in Katesar Village Arwal) में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां दीवार गिरने से उसकी चपेट में दो लोग आ गए. दोनों रिश्ते में पिता पुत्र बताए जा रहे हैं. दोनों के मलबे में दबने के बाद कोहराम मच गया. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को बाहर निकाला गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

पढ़ें- पटना IGIMS में छत का सिलिंग टूटकर हुआ धराशायी, एक साल पहले CM नीतीश ने किया था उद्घाटन

दीवार गिरने से पिता-पुत्र की मौत: बताया जाता है कि पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. आनन फानन में ग्रामीण दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर रामपुर चौरम थाने की पुलिस (Rampur Chowram Police) ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग: मिली जानकारी के अनुसार अपने पुत्र को विद्यालय छोड़ने के लिए पिता जा रहा था. तभी इस प्रकार का हादसा हुआ. दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. ग्रामीण पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. बताया जाता है कि मिट्टी का दीवार पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. तभी इस प्रकार की घटना हुई.

गांव में शोक: जिला प्रशासन की ओर से पिता-पुत्र की मौत के उपरांत मुआवजे की राशि दिये जाने की मांग की जा रही है. हृदय विदारक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल कायम हो गया है. मृतक कटेसर गांव के रामप्रवेश सिंह के पुत्र पिंटू कुमार और उनके पुत्र विपिन के हादसे में मौत हो गई है.

पढ़ें- पटनाः नेउरा में दीवार गिरने से महिला की मौत, बच्ची घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.