ETV Bharat / state

अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हार्डकोर नक्सली को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 13, 2020, 9:53 AM IST

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

एसपी राजीव रंजन ने कहा कि एसपी अभियान अयोध्या सिंह और किंजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार की ओर से लेवी मांगने वाले हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अरवल: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लही है. एसपी अभियान अयोध्या सिंह की ओर से जिले के हार्डकोर नक्सली को लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली काफी समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहता था.

एसपी ने बताया कि किंजर थाना क्षेत्र के अरवल जहानाबाद मुख्य पथ पर अलग पासवान पेट्रोल पंप निर्माण कर रहे थे. जिन्हें लेवी का पर्चा मिला था. कांड में उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जिसका नेतृत्व एसपी अभियान अयोध्या सिंह की ओर से किया जा रहा था.

हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
राजीव रंजन ने कहा कि एसपी अभियान अयोध्या सिंह और किंजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार की ओर से लेवी मांगने वाले हार्डकोर नक्सली रंजय सिंह उर्फ रंजय वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह करपी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी ने कहा कि रंजय सिंह काफी समय से नक्सली गतिविधि में संलिप्त रहता था. उन्होंने कहा कि अलख पासवान से लेवी के रूप में 2 लाख की मांग की गई थी. जिसमें डेढ़ लाख रुपए में डील हुई थी. रंजय वर्मा 50 हजार लेवी के रूप में ले चुका है. एसपी ने बताया कि पहले भी कई मामले में आरोपी जेल जा चुका है.

नक्सली के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
एसपी राजीव रंजन ने कहा कि हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ करपी और किंजर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. उक्त नक्सली को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.