ETV Bharat / state

अररिया में अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 10:31 PM IST

अररिया में सड़क हादसा
अररिया में सड़क हादसा

अररिया में एक सड़क हादसे (Road Accident in Araria) में अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया: बिहार के अररिया में एक युवक की सड़क हादसा में मौत (Youth Died in Road Accident) हो गई. वह साइकिल से अपने घर जा रहा था, तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा नगर थाना क्षेत्र के अररिया-रानीगंज एनएच 327 ई पर एसएसबी कैम्प के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बेगूसराय में एक महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार डंपर ने कुचला

साइकल से युवक जा रहा था घर : मृतक की पहचान रहिकाटोला वार्ड नंबर 17 का निवासी राजू यादव पिता हरिलाल यादव के रूप में हुई है. वह साइकिल से अररिया की ओर अपने घर जा रहा था. तभी दूसरी ओर से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. इसी बीच वहां स्थानीय लोग जुट गए और ट्रक को घेरकर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हिरासत में ट्रक का चालक: वहीं लोगों ने ट्रक के चालक और खलासी को पुलिस के हवाले कर दिया. नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव (SHO Kumar Abhinav) ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक और खलासी को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना को लेकर आगे की कार्यवाई की जा रही है. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.