ETV Bharat / state

Araria Crime: चरारनी बकरा नदी किनारे मिला युवक का शव, दो दिनों से था लापता

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 8:35 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के अररिया में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Araria) किया गया है. शव बकरा नदी किनारे पड़ा हुआ था. जिसपर लोगों की नजर पड़ी तो इसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

अररियाः बिहार के अररिया में नदी किनारे शव बरामद (Dead Body Found In Araria) होने से सनसनी फैल गई. घटना झमटा चरारनी बकरा घाट की है. युवक की पहचान झमटा पंचायत के झमटा गांव वार्ड नंबर निवासी मो सद्दाम हुसैन (25) के रूप में हुई है. युवक के पिता मो. अयूब का निधन पहले ही हो चुका है. मो सद्दाम सात पुत्रों में सबसे छोटा था. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है. युवक दो दिनों से लापता था. रविवार को शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ेंः Muzaffarpur Crime: बोरे में सीएसपी संचालक का शव बरामद, 14 जनवरी से था लापता

बकरा नदी किनारे शव मिलाः रविवार के अहले सुबह बहियार जा रहे ग्रामीणों ने झमटा चरारनी बकरा नदी किनारे शव देखा. लोगों ने बताया कि पहले सद्दाम को शराब पिलाया गयी है, फिर धारदार हथियार से गला रेत कर जख्मी कर दिया गया है. शरीर पर चाकू का निशाना है. घटना के बाद नदी किनारे घसीटकर छोड़ दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे ताराबाडी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर एएसआई रवी कुमार, मनोज कुमार मंडल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार, कुआडी ओपी, कुर्साकांटा थाना, मदनपुर ओपी एवं बैरगाछी ओपी, नगर थाना पुलिस इंस्पेक्टर ने लोगों से पूछताछ की.

हत्यारा को जल्द गिरफ्तार करने की मांगः मृतक सद्दाम एक बहन और सात भाइयों में सबसे छोटा था. सद्दाम की शादी भी नहीं हुई थी. वो मुमताज़ चौक पेट्रोल पंप के समीप एक बिस्किट की फैक्ट्री चलाता था. बिस्किट की फैक्ट्री एक साल पहले बेच दिया था. मृतक की मां नेजा खातुन का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि फैसल जावेद, मुखिया मंजर आलम, पूर्व मुखिया तकी अहमद, शमीम आलम आदि ने जिला प्रशासन से हत्या में शामिल हत्यारा को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजने की मांग की. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड से जांच की जा रही है.

"सद्दाम 2 दिनों से घर से गायब था. इसके अन्य साथी के बारे में पता किया जा रहा है. हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए नदी में शव को डाल दिया गया था. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस सारे बिंदुओं की छानबीन कर रही है." -पुष्कर कुमार, एसडीपीओ

Last Updated :Jan 17, 2023, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.