ETV Bharat / state

Araria Crime News: 30 पुड़िया स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 7:58 AM IST

बिहार के अररिया में स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक स्मैक जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करने के साथ ही कई लोगों को इस कारोबार में लाने की कोशिश कर रहा था. तभी इन्हें पुलिस ने सादे लिबास में जाकर गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया में नशीले पदार्थ कारोबार
अररिया में नशीले पदार्थ कारोबार

अररिया: बिहार के अररिया में नशीले पदार्थ कारोबार में शामिल दो युवकों को 30 पुड़िया स्मैक (Smack Smuggler Arrested With 30 Pocket ) के साथ पकड़ा गया. नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इन दोनों को धर दबोचा है. सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि गुप्त रुप से जानकारी मिली कि कुछ युवक इलाके में स्मैक का सेवन करने के साथ साथ कई युवकों के पास जाकर बिक्री भी कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद नगर थाना से पुलिसकर्मी की टीम सादे लिबास में रानीगंज मार्ग पर ओमनगर स्थित कोल्ड स्टोर के पास पहुंचकर छापेमारी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- 65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के मालदा से आया था अररिया

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार: नगर थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान जयप्रकाश नगर वार्ड नंबर 7 निवासी नीतेश कुमार है. जिसके पास स्मैक का 16 पुड़िया बरामद हुआ. जबकि दूसरा युवक विकास कुमार है जो ओमनगर वार्ड नंबर 8 का निवासी है. उसके पास से 14 पुड़िया स्मैक मिला. पुलिस के अनुसार कुल 30 पुड़िया स्मैक बरामद हुआ है जिसका वजन पांच ग्राम है.

कारोबारी से सरगना की पूछताछ जारी: एसडीपीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवा लड़के नशे के कारोबार में संलिप्त हैं. इस कारण पूरे समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. कई युवा स्मैक जैसे घातक नशे की गिरफ्त में पड़ते जा रहे हैं. इसके विरुद्ध एक अभियान चलाने की कोशिश है. इस अभियान में कई पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में गश्त कराया जाएगा. ताकि ऐसे कारोबारियों को पकड़ा जा सके. उनपर कड़ी कार्यवाई की जा सके. इस मामले में गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है.

"इन दोनों के पास से 30 पुडिया स्मैक बरामद हुआ है. इलाके के कई लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी मिली है कि कई दिनों से इधर इस तरह का कारोबार चल रहा है. उसी मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की गई है. "- रामपुकार सिंह, एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.