65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बंगाल के मालदा से आया था अररिया

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 9:00 PM IST

अररिया में तस्कर की जानकारी देते एसपी अशोक कुमार सिंह

पुलिस ने एक तस्कर को 65 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार (One smugglers arrested with drugs) किया है. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि तस्कर स्मैक लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा से अररिया आया था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ चल रही है.

अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

अररिया: बिहार के अररिया में पुलिस को (Big success for police in Bihar Araria) बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 65 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी सिमराहा ओपी क्षेत्र से की गई है. एनएच 57 स्थित लाइन चौक के करीब जमाल होटल के सामने से पुलिस ने 65 ग्राम स्मैक के साथ उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : एनएच 57 पर कार से 40 लाख लूटकांड मामले में 30.67 लाख बरामद

पश्चिम बंगाल से आया था तस्कर : एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सिमराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति लाइन चौक के पास घूम रहा है. तभी सिमराहा ओपी अध्यक्ष कुमार विकास दलबल के साथ लाइन चौक के करीब जमाल होटल के सामने से उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. तलाशी लेने पर उसके जेब से प्लास्टिक की पुड़िया में 65.50 ग्राम स्मैक मिला. पूछताछ में उसने अपना नाम टिमोन शेख साकिन कृष्णापुर चामा थाना बोस्टोम नगर जिला मालदा पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें : अररिया में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता का दौरा, नए भवनों का किया उद्घाटन

"एनएच 57 स्थित लाइन चौक के करीब जमाल होटल के सामने से 65 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वह पश्चिम बंगाल के मालदा से डिलिवरी करने के लिए अररिया आया था. केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है." -अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

स्मैक की डिलीवरी आया था अररिया: एसपी ने बताया कि गिरफ्तार टिमोन शेख ने बताया कि उसके पास मेरे पास एक मोबाइल नंबर है उसी पर वब स्मैक की डिलीवरी देने आया था. केस दर्ज कर गिरफ्तार नशे के तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इस गिरफ्तारी में सिमराहा ओपी अध्यक्ष कुमार विकास, पुअनि नरेंद्र प्रसाद, पुअनि गोपालजी सिंह, सअनि मृत्युंजय सिंह और जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.