ETV Bharat / state

Raod Accident In Araria : बेकाबू कार निर्माणाधीन पुल की रेलिंग से टकरायी, दो लोगों की मौत.. 5 घायल

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 1:01 PM IST

अररिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
अररिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

अररिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कार सवार पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को कार से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

अररिया: बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसा (Car Accident In Araria) हुआ है. शहर के एनएच 327ई के आरएस ओपी अंतर्गत अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग के गिदरिया के पास कार ने नवनिर्मित पुल में टक्कर मार दी. जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. साथ ही पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी पीएचसी भेज दिया. जहां से प्राथमिक उपचार किए बिना ही डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए कई लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. जबकि हल्की चोट वाले घायलों के इलाज में जुटी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दोनों व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद सदर अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, बोले डॉक्टर- पहले ही जा चुकी थी जान


शादी समारोह से लौटते वक्त हादसा: पूर्णिया में शादी में शामिल होने के बाद कुछ लोग रानीगंज वापस लौट रहे थे. उसी समय यह भीषण सड़क हादसा आज सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुई है. कई लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. इसी कारण अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुल के रेलिंग से टकरा गई. जिससे कार के पूरे अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह से कार के अंदर सवार घायल हुए लोगों को बाहर निकालकर सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल: मृतक की पहचान नेपाली रजक पूर्व जिप सदस्य मधेपुरा, हरदेव बैठा गोरखपुर निवासी के रुप में हुई है. वहीं घायलों की पहचान दयानन्द रजक, कमलानंद यादव समेत कई और लोग थे. घायलों के अनुसार बारात अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर से पूर्णिया गई हुई थी. जहां सुबह में शादी के समापन के बाद बारात के लोग वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी क्रम में तेज रफ्तार कार की वजह से यह हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.