ETV Bharat / state

अररिया: दो युवक को ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:47 PM IST

raw
raw

अररिया में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Araria) हैं. ताजा घटना में दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. रामघाट में दो युवकों को ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ पकड़ कर नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. पढे़ं पूरी खबर...

रिया /फारबिसगंज: बिहार के अररिया में अपराधियों का बोलबाला (Araria Crime News) है. आए दिन अपराधी कहीं ना कही कोई आपराधिक घटनाओं को (Two criminals arrested in Araria)अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम का ग्राफ जिले में कम नहीं हो रहा है. ताजा घटना में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के रामघाट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या वार्ड संख्या 8 छपकी टोला की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- पटना के धनरूआ में अगलगी से किसानों की फसल जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार : घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त दोनों अपराधियों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाई जा रही थी. जिसे ग्रामीणों ने भंडाफोड़ कर दिया. क्राइम की सूचना मिलते ही नरपतगंज थाना पुलिस टीम ने पहुंचकर ग्रामीणों के चंगुल से दोनों युवक को पकड़ कर स्थानीय थाना लाई. जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हिरासत में लिये गये दोनों युवक गोखलापूर निवासी मोहम्मद सैयद पिता मोहम्मद नजम एवंं मोहम्मद अफसार पिता जईब बताए जा रहे हैं.

अपराध की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर दोनों युवक रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या 8 में अपराध की योजना बना रहे थे. इसी बीच ग्रामीणोंं को शक होने पर दोनों युवक को देसी कट्टा के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद नरपतगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पांडेय नेे बताया की देसी कट्टा केे साथ गिरफ्तार दोनों युवक को आवश्यक पूछतााछ के बाद आर्म्स एक्ट मामले में प्राथमिकी दर्ज के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.