ETV Bharat / state

Araria News: अररिया में 30 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली युवक सहित तीन लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : May 13, 2023, 7:54 PM IST

अररिया में पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक व एक लाख 26 हजार नेपाली करेंसी के साथ नेपाली नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार है. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में तस्करी के पूरे नेक्सस का खुलासा किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

अररिया: बिहार के अररिया में 30 ग्राम स्मैक और एक लाख 26 हजार नेपाली करेंसी के साथ सिकटी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में तस्करी में उपयोग किये गए बाइक और दो मोबाइल को भी जब्त किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि सिकटी पुलिस ने शुक्रवार की रात सिकटी थाना क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत अन्तर्गत काली चौक वार्ड नंबर आठ से तीस ग्राम स्मैक के साथ एक नेपाली युवक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime News: मसौढ़ी पुलिस की छापेमारी में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 633 ग्राम गांजा बरामद

नेपाली युवक के पास था 30 ग्राम स्मैकः एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिकटी थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ करिया चौक के पास छापेमारी कर चितरा कुमार रपल नामक नेपाली नागरिक को 30 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि वो नेपाल में शनिचरी पथड़ी, थाना पथड़ी जिला मोरंग का रहनेवाला है. उसने बताया कि यह स्मैक सिकटी के काली चौक से एक लाख चौबीस हजार नेपाली रुपये देकर खरीदा है. वो सिकटी के एक युवक से स्मैक खरीदता है. नेपाली नागरिक से मिले मोबाइल नंबर को तकनीकी सेल को भेजा गया.

सिकटी से स्मैक बेचने वाला धरायाः उसके सत्यापन के बाद पुलिस को पता चला कि ये नंबर सिकटी के भपटिया उत्तरटोला का है. साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार नेपाली नागरिक के वाट्सएप को चेक किया गया तो पाया गया कि वाट्सएप के जरिये काफी बात चीत हुई है. एसपी ने बताया कि डेढुआ पंचायत अन्तर्गत भपटिया वार्ड नंबर 11 निवासी गौरव कुमार उर्फ मुन्ना पिता मयानंद मंडल काली चौक खोरागाछ में लैपटॉप की दुकान चलाता है. सिकटी पुलिस ने इसी लैपटॉप की दुकान पर गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर एक लाख 26 हजार नेपाली करंसी के साथ गौरव कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है.

पूर्णिया से सरगना गिरफ्तारः पूछताछ में गौरव कुमार ने बताया कि वो ये स्मैक लालगंज पूर्णियां का मनोज कुमार दास लाकर देता है. उसी स्मैक को मैंने नेपाली नागरिक के हाथ बेचा था. एसपी ने बताया कि स्मैक के सरगना की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित की गई. टीम का नेतृत्व सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह को सौंपा गया. टीम में सिकटी थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी, बरदाहा ओपी अध्यक्ष कुमारी जुली, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार और पुलिस के जवानों के साथ पूर्णियां के लालगंज में छापेमारी कर मनोज कुमार दास को गिरफ्तार किया गया. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ये पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. टीम के सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

"गुप्त सूचना के आधार पर सिकटी थाना अध्यक्ष और अंचलाधिकारी के साथ करिया चौक के पास छापेमारी कर चितरा कुमार रपल नामक नेपाली नागरिक को 30 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया. वो सिकटी के एक युवक से स्मैक खरीदता था. उस युवक को भी गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उस युवक को स्मैक उपलब्ध कराने वाले मुख्य सरगना को भी धरा गया" - अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.