ETV Bharat / state

Flood In Araria: ग्रामीणों ने SDO और JE को बनाया बंधक, परमान नदी में कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे थे दोनों

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 10:34 AM IST

Updated : Aug 13, 2023, 12:01 PM IST

कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ और जेई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ और जेई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

अररिया में परमान नदी में तेजी से कटाव हो रहा है. इसी दौरान कटाव का निरीक्षण करने के लिए जल संसाधन विभाग के एसडीओ और जेई पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया. हालाकि, ग्रामीणों ने बंधक बनाने की बात से इनकार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

कटाव का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीओ और जेई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

अररिया: बिहार के अररिया में कई नदियां उफान पर है. जिससे बाढ़ स्थिति बन गई है. सदर प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दस फटकन टोला के समीप से बहने वाली परमान नदी के तेज कटाव से ग्रामीणों में दहसत का माहौल में हैं. इसी कटाव का जायजा लेने जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमल कुमार व जेई संजय कुमार गुप्ता पहुंचे थे, लेकिन ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि जायजा लेने पहुंचे अधिकारी को कुछ समय के लिए बंधक बना लिया.

ये भी पढ़ें- Purnea Flood: कनकई नदी में विलीन हुए सैकड़ों घर, कटाव के डर से कर रहे पलायन

परमान नदी में कटाव: ग्रामीणों का कहना था कि जितने भी अधिकारी यहां आते हैं, सभी आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन इस कटाव का स्थाई समाधान नहीं निकला है. सभी मांग करने लगे कि जबतक विधायक, सांसद या वरीय अधिकारी नहीं पहुंचते तबतक आप लोगों को जाने नहीं देंगे. तभी मौके से जल संसाधन विभाग के एसडीओ कमल कुमार ने सदर एसडीओ को फोन कर कहा कि हम सबको बंधक बना लिया गया है.

एसडीओ और जेई को बनाया बंधक: बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही एसडीओ द्वारा थाना अध्यक्ष शिव शरण साह सहित सीओ गोपीनाथ मंडल, बिपीआरओ अजय कुमार झा को मौके पर भेजा. पहुंचे अधिकारियों ने नदी के तेज कटाव को रोकने को लेकर आश्वासन देते हुए नदी के तेज कटाव को रोकने को लेकर अविलंब कार्य शुरू किए जाने का भरोसा दिया. थाना प्रभारी सहित प्रखंड कार्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और अविलंब नदी के कटाव को रोकने को लेकर कार्य शुरू करने की बात कही. तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

"गांव में दो सौ के करीब घर है, जो नदी के तेज कटाव की चपेट में है. 2021 से अबतक 35 घर नदी के तेज कटाव के कारण विलीन हो चुका है. नदी के तेज कटाव के कारण ग्रामीण काफी भयभीत हैं."- मंजर आलम, वार्ड सदस्य

बंधक बनाने की बात गलत- वार्ड सदस्य: ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विधायक, सांसद और जिला प्रशासन द्वारा गांव को बचाने का भरोसा ही दिया जाता है लेकिन गांव को बचाने को लेकर अबतक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया. अधिकारी को बंधक बनाने के सवालों के जवाब में वार्ड सदस्य मंजर आलम व ग्रामीणों ने बताया जल संसाधन विभाग के अधिकारी को बंधक नहीं बनाया गया है, बल्कि उन्हें सांसद, विधायक वरीय अधिकारी को बुलाने की बात कही गई थी.

एसडीओ ने लगाई फटकार: इधर, अंचल सीओ गोपीनाथ मंडल ने कटाव निरक्षण में पहुंचे जल संसाधन अधिकारी को बंधक बनाने की सूचना की पुष्टि को लेकर वार्ड सदस्य मंजर आलम व मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम सहित गांव के दो तीन लोगों को सदर एसडीओ कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया. इधर सदर एसडीओ ने मुखिया प्रतिनिधि मसूद आलम व वार्ड सदस्य मंजर आलम को बंधक बनाने के संबंध में फटकार लगाते हुए कहा अधिकारी के कार्य में बाधा डालना गलत है. उन्होंने नदी के कटाव को रोकने को लेकर अविलंब कार्य शुरू किए जाने की बात कही.

"इसी गांव का रहने वाला हूं. परदेश में रहते हैं, कभी-कभी आता हूं. जब आता हूं तो यहां दिक्कत ही दिक्कत दिखता है. प्रशासन को आवेदन देते हैं तो सुनवाई नहीं होता है. जो भी यहां आता है वो काम दिखाकर पैसा उठा लेता है फिर स्थिति वहीं रहती है."- ग्रामीण

Last Updated :Aug 13, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.