ETV Bharat / state

Araria News: पूर्व पैक्स अध्यक्ष के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 6:35 PM IST

अररिया में हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
अररिया में हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

अररिया में पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हत्या करने का मामला सामने आया है. मकई के खेत में खुन से लथपथ हालत में पूर्व पैक्स अध्यक्ष मिले थे. जिनकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर अगजनी कर जाम कर दिया और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने काफी समझा-बुझाकर मामले का शांत करवाया.

अररिया: बिहार के अररिया जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा पंचायत वार्ड नंबर 6 के पूर्व पैक्स अध्यक्ष जाहिर (42 वर्ष) का खुन से लथपथ अवस्था में मकई के खेत में मिले थे. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग (Protest Demanding Arrest of Killers) को लेकर एनएच 57 अगजनी कर जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया. अररिया से फारबिसगंज की ओर जाने वाले एनएच 57 पर बरदाहा लाइन चौक पर ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- Masaurhi News: रामानुज दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़क पर उतरे BSP के कार्यकर्ता

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: बताया जाता है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष मकई के खेत में खुन से लथपथ हालत में मिले थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई. इस मौत से उनके परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार कराया गया. ग्रामीणों में इस मामले को लेकर आक्रोश भरा हुआ था और परिजनों का कहना है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष की हत्या की गई है.

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग: परिजनों का कहना है कि, यह हत्या सरकारी जमीन पर वर्चस्व के विवाद के कारण घटी है. वहीं इस घटना में पीड़ित परिवार की ओर से 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही ताजुद्दीन से जमीन का विवाद चल रहा है. जमीन का मामला कई बार सिमराहा थाना तक भी पहुंचा, लेकिन कोई हल नहीं निकला. इसके बाद भी विपक्षी अपने कब्जे की जमीन पर अपना दावा ठोक रहा था.

घटना की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी जमीन को लेकर कई बार सिमराहा थाना में शिकायत की गई थी. अगर इस मामले पर पुलिस सख्ती करती तो आज यह हत्या नहीं होती. घटनास्थल पर पहुंचने से पहले अररिया सदर सीडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस हत्या में जो लोग भी शामिल हैं, उन सब की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी और हम लोग जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है. इसलिए निश्चित रूप से जो भी इस घटना में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई होगी.

"इस हत्या में जो लोग भी शामिल हैं, उन सब की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. हम लोग जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस इस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है. जो भी इस घटना में संलिप्त है, उन पर कार्रवाई होगी."- पुष्कर कुमार, एसडीपीओ, अररिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.