ETV Bharat / state

अररिया: चार लोगों की हत्या मामले में 1 गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

author img

By

Published : May 20, 2019, 8:58 PM IST

पुलिस की टीम लगातार गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस अधिकारी

अररिया: जिले के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि, अन्य आरोपी अबतक फरार हैं.

घटना की तफ्तीश भागलपुर की फोरेंसिक टीम कर रही है. साथ ही जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम की भी सहायता ली है. पुलिस की टीम लगातार गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. आरोपी का नाम मों. आरिफ है, आरोपी पर पहले से कई और आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अररिया में चार लोगों की हत्या के मामले में 1 गिरफ्तार

घर में मातम का माहौल
मृतक के परिजन ने कहा कि पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. लेकिन, जब तक सभी आरोपी पकड़े नहीं जाते तब तक परिवार के लोग चैन से नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से घर में मातम का माहौल बना हुआ है.

ये है पूरा मामला
बता दें कि यह पूरा मामला अररिया के बैरगाछी थाना अंगर्गत माधोपाड़ा गांव का है. यहां जमीन विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Intro:बैरगाछी ओपी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या में अब तक एक कि गिरफ्तारी हुई है तीन अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव एवं अररिया के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना ज़मीनी विवाद बताया गया है। मधेपड़ा में पुलिस तैनात गांव में पसरा सन्नाटा। भागलपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची जांच के लिए।


Body:अररिया के बैरगाछी थाना ओपी मधेपाडा में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या धारदार हत्यार से गला रेत कर कर दी गई थी जिसमें घटना के बाद डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची हुई है और घटना की तफ्तीश जारी है। इस घटना से मानवता को शर्मसार कर दिया है वहीं गांव के लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं। बता दें कि कल देर रात को ज़मीन विवाद में एक ही परिवार से तबस्सुम उम्र 35 साल जिसके पेट में आठ महीने का गर्भ पल रहा था तथा उसके तीन मासूम बच्चे छः साल के शब्बीर, चार साल का समीर एवं तीन साल की आलिया की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस ने करवाई करते हुए एक आरिफ़ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिर्तिक के परिजन ने बताया कि चाचा तराबीह पढ़कर घर आए और खाना खा कर आराम करने लगे उसके थोड़े देर बाद वो शौच करने बाहर निकले थे। इसी दौरान परिजन ने बताया कि इसमें मुमताज़ के पुत्र मोहम्मद आलम वा आरिफ़ तथा मोहम्मद इसहाक के पुत्र ज़ैनुद्दीन व नौशाद ये सभी लोग पेशे से कसाई का काम करता था अभी आवेदन के आधार पर मामले को दर्ज कर लिया गया है साथ ही जांच कई पहलू पर चल रहा है। परिजन ने नामजद अभियोक्तों को घर के अंदर जाते हुए देखा था। घटना के बाद से एसपी धूरत शायली एसडीपीओ के डी सिंह के अलावा एसएचओ किंग कुंदन ने घटना वाले घर को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीम घर में खून के लगे धब्बे व इस्तेमाल हुए हथियार के साथ एक खून से सना शर्ट आरोपी के घर से मिला है उसे भी जांच के लिए लेकर गई है। परिजन ने बताया कि 5 सालों से केस चल रहा था जिसमें कुछ महीने पहले ही इस मुकदमे में फैसला ।आ चुका था जिसमें मोहम्मद आलम केस जीत चुका था। उसी से कुछ दिन पहले आलम आरोपी के घर के पास से गुज़र रहा था तो उस वक़्त नौशाद, आरिफ़ ने ज़मीन छोड़ने की धमकी दिया और उसके दाढ़ी को खींच कर अंजाम भुगतने का धमकी भी दिया था। जबकि इस मसले पर एसडीपीओ के डी सिंह ने बताया कि ये घटना ज़मीन विवाद को लेकर हुआ है जिसमें एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बहुत जल्द और आरोपी को भी गिरफ्तार कर जो सज़ा का प्रावधान है वो मिलेगा। इनलोगों का पहले से आपराधिक पृष्ठभूमि रहा है।


Conclusion:बाइट मिर्तक का भतीजा
बाइट ग्रामीण
बाइट के डी सिंह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.