ETV Bharat / state

Araria News: जोकीहाट में आग से दर्जनों दुकान राख, बच गया निबंधन कार्यालय

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 5:41 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

अररिया के जोकीहाट में निबंधन कार्यालय परिसर में अचानक आग लग गई. इस आग से दर्जन भर दुकान जलकर (Many shops burnt due to fire in Araria) राख हो गए. करीब लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं आग से निबंधन कार्यालय बाल-बाल बचा गया, क्योंकि आग काफी भयावह थी. आग पर काबू पाने के लिए करीब चार दमकल गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया: बिहार के अररिया में एक निबंधन कार्यालय परिसर में आग (Fire broke out in registration office premises) लग गई. आग से परिसर में स्थित दर्जन भर दुकान जलकर राख हो गई. वैसे निबंधन कार्यालय को आग से कोई नुकसान नहीं हुआ. यह घटना जोकीहाट नगर पंचायत स्थित निबंधन कार्यालय परिसर का है. यह अचानक आग लग जाने के कारण लगभग एक दर्जन के करीब दुकानें जलकर राख हो गई. देर रात लगी आग को बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ये भी पढ़ेंः Fire In Araria: अररिया में लगी भीषण आग, देखते ही देखते 20 घर जलकर राख

होटल के चूल्हे से निकली आग ने मचाया तांडवः मिली जानकारी के अनुसार ये आग होटल के चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण लगी. इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि निबंधन बिल्डिंग के आसपास बड़ी संख्या में स्टाम्प वेंडर और किराना दुकान के साथ होटल भी हैं. मिली जानकारी के अनुसार रोहित यादव के होटल से अचानक आग की उठती लपटों को देखकर आसपास के लोगों दौड़े और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि आसपास के कई घरों व दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.


भयावह थी आग की लपटेंः आग इतनी भयानक थी कि लगातार घरों को अपनी चपेट में ले रही थी. सभी को डर था कि निबंधन कार्यलय में आग ना लग जाय. इस आग की सूचना किसी ने मौके से जोकीहाट थाना को दी. थाना से एक दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई. फिर भी आग की लपटें बढ़ती जा रही थी. इसके बाद पलासी प्रखंड और अररिया मुख्यालय से दमकल की बड़ी गाड़ी पहुंची.

चार दमकल ने मिलकर पाया आग पर काबूः कुल चार दमकल घटना स्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत से घंटों बाद आग पर काबू पा सकी. तबतक आग ने सभी प्रतिष्ठानों के साथ पास के घरों को जला कर राख कर दिया. अच्छी बात यह हुई कि इस अगलगी में निबंधन कार्यालय को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. अग्निपीड़ितों ने बताया इस अग्निकांड में अनाज, फ्रिज, फर्नीचर, कपड़ा, बरतन, मिठाई सहित अन्य सामान जल कर राख हो गए. इस अग्निकांड में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक की सम्पति का नुकसान बताया जा रहा है.


अग्नि पीड़ितों ने की सहायता राशि की मांगः अग्नि पीड़ितों में बीबी नजमा खातून पति इस्लाम, जुम्मन पिता इस्लाम, रोहित यादव पिता सुमन लाल यादव, संजीव साह पिता योगेंद्र साह, इंतखाब आलम व इस्तियाक आलम पिता ऐनुलहक, नईम पिता मोहसिन, शाहिद अनवर पिता मुस्लिम, महताब आलम पिता इस्लाम, बाबुल यादव पिता सोहन लाल यादव, अरमान पिता नईम, अशोक साह पिता योगेंद्र साह सभी नगर पंचायत जोकीहाट के हैं. अग्निपीड़ितों ने जोकीहाट अंचल अधिकारी सहित जोकीहाट थाना में आवेदन देकर सहायता राशि की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.