ETV Bharat / state

कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिला का जलवा, खिलाड़ियों ने अपने नाम किए 56 पदक

author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:26 PM IST

कराटे प्रतियोगिता की खिलाड़ियां

कराटे कोच ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारे बच्चों को स्टेडियम और किट की सुविधा मुहैया कराए. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. स्टेडियम के होने से खेल के प्रति बच्चों का ध्यान जाएगा और जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे.

अररिया: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जिले के प्रतिभागियों ने अररिया का नाम रौशन किया है. जिले के प्रतिभागियों ने 10 स्वर्ण, 11 रजत और 35 कांस्य के साथ कुल 56 पदक जीता है.

अररिया
नेताजी सुभाष स्टेडियम
पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में दो दिवसीय बिहार राज्य सैको काई कराटे प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. जहां बिहार से कुल दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में अररिया से कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें से जिले के प्रतिभागियों ने 56 पदक जीता.
कोच शमसाद अंसारी ने बताया
कराटे कोच शमसाद अंसारी ने बताया कि अररिया के लिए बहुत खुशी की बात है. एक पिछड़ा जिला होने के बाद भी प्रतिभागियों ने 56 पदक जीता है. उन्होंने कहा कि बिना किसी सुविधा के बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माता पिता और कोच का नाम रौशन किया है. आगे भी खिलाड़ियों का प्रर्दशन बेहतर हो इसकी कोशिश रहेगी.
अररिया
प्रैक्टिस करते बच्चें
राज्य सरकार से की अपील
कराटे कोच ने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि बिहार सरकार हमारे बच्चों को स्टेडियम और किट की सुविधा मुहैया कराए. जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके. स्टेडियम के होने से खेल के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ेगी और जिले से प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे. वहीं, प्रतियोगिता में भाग लेने वालें बच्चों ने बताया कि शुरू में नर्वस थे. लेकिन अपने गुरु और दोस्तों के सहयोग से अपने आप को संभाला. उन्होंने कहा कि हमने मनोबल कभी गिरने नहीं दिया. सभी खिलाड़ियों ने कहा कि आगे इसी खेल में देश का नाम रौशन करना चाहते है.
खलाड़ियों ने कुल 56 पदक जीते
Intro:राजस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ज़िले का नाम रौशन किया, 10 स्वर्ण, 11 रजत और 35 कांस्य के साथ कुल 56 पदक जीत राज्य भर में अपने माता पिता, कोच का सम्मान बढ़ाया। बिहार से कुल दो हज़ार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।अररिया से कुल 60 प्रतिभागियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था। यह दो दिवसीय बिहार राज्य अंतर विद्यालय सैको काई कराटे प्रतियोगिता 17, 18 अगस्त पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में आयोजित हुआ था।


Body:बिहार राज्य स्तरीय अंतर विद्यालय सैको काई कराटे प्रतियोगिता का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय किया गया था जिसमें बिहार के सभी ज़िलों से कुल दो हज़ार प्रतिभागियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था। इस कराटे प्रतियोगिता में अररिया ज़िले के कराटे खिलाड़ी अपने स्कूल की तरफ़ से कोच के साथ पटना गए थे। राजस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने ज़िले का नाम रौशन किया, 10 स्वर्ण, 11 रजत और 35 कांस्य के साथ कुल 56 पदक जीत राज्य भर में अपने माता पिता, कोच का सम्मान बढ़ाया। बिहार से कुल दो हज़ार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।अररिया से कुल 60 प्रतिभागियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था। यह दो दिवसीय बिहार राज्य अंतर विद्यालय सैको काई कराटे प्रतियोगिता 17, 18 अगस्त पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में आयोजित हुआ था। कराटे कोच शमसाद अंसारी ने बताया कि बहुत ख़ुशी की बात है कि एक पिछड़े ज़िले का होने के नाते बग़ैर किसी तरह की सुविधा के साथ बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ज़िले के साथ साथ माता पिता स्कूल एवं कोच सबका नाम रौशन किया है। बिहार सरकार से हमारे बच्चों की सुविधा के लिए स्टेडियम और किट मुहैया कराया जाए ताकि बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके। साथ ही इस खेल के प्रति भी सरकार का ध्यान आकृष्ट हो। प्रतिभागियों ने बताया कि शुरू में काफ़ी नरभस था पर अपने गुरु और दोस्तों के सहयोग से मनोबल बढ़ता गया फ़िर मौका देने से पहले पंचिंग शुरू किया जीत हांसिल हुई। काफ़ी ख़ुशी महसूस कर रही हूं और आगे इसी खेल में देश का नाम रौशन करना चाहते हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर पैकेज के साथ
बाइट खिलाड़ी
बाइट कोच शमसाद अंसारी

गोल्ड मेडल प्रतिभागियों के नाम- प्रिंसी मेहता, प्रियंका कुमारी, दीक्षा कुमारी, संभावना मौर्य, सत्यम, इमरान, संभावना, कोमल, अंजलि, सत्यम।

रजत मेडल प्रतिभागियों के नाम- प्रिंस सिंह, सुशील कुमार, बरक़त अली, सरफ़राज़, आर्यन राज, कुशाग्र कौशल, दिव्य राज, शुभम मौर्य, अंकित कुमार, रौशन कुमार, अभिमन्यु

कांस्य मेडल प्रतिभागियों के नाम- अभिनव सूर्या, नरेश मंडल, अभिषेक गुप्ता, नीलेश कुमार, आदर्श कुमार, गौतम कुमार, स्वरिल सिंघानिया, आज़ाद, विनय कुमार, कुंज ठाकुर, सुजीत पासवान, परवेज़ आलम, सलीम, आलोक कुमार, रंजीत विराज, साक्षी कर्ण, रिचा सिंह, ज्योति कामत, सुमन रॉय, अमन अंसारी, शुभसंगम, आयुष, सत्यम, रोहित, अरमान, आशीष, दीपरत्न, अमन, सौरभ, सत्यम, शिवम इत्यादि।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.