ETV Bharat / state

Araria News: बेलसरा गांव पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पत्रकार विमल यादव के परिजनों से मिलकर दिया सांत्वना

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:22 AM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

अररिया में पत्रकार गोली कांड मामले में अब सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पत्रकार के गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया. शुक्रवार की अहले सुबह अपराधियों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा अररिया के बेलसरा गांव पहुंचकर पत्रकार विमल कुमार यादव के परिजनों से मुलाकात की. शुक्रवार को अपराधियों ने पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. विजय सिन्हा ने पत्रकार के परिजनों को सान्तवना दिया. जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार पर जोरदार निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Araria Journalist Murder Case: 'नीतीश हंसकर कहते हैं बिहार में अपराध नहीं.. लगता है कोई बच्चा..'- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

पत्रकार के परिजनों से मिले विजय सिन्हा: नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्तिथि चरमरा गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं. कभी पुलिसकर्मियों पर, कभी व्यवसाइयों पर तो कभी पत्रकारों पर. बीजेपी नेता ने सरकार से पत्रकार हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवाने की मांग की है.

"बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. राज्य में कानून व्यवस्था की स्तिथि चरमरा गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी खुलेआम गोली चला रहे हैं. कभी पुलिसकर्मियों पर, कभी व्यवसाइयों पर तो कभी पत्रकारों पर. सरकार इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ स्पीडी ट्रायल चलवाकर सजा दिलवाए."- विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

विमल यादव की गोली मारकर हत्या: बता दें कि रानीगंज में शुक्रवार 18 अगस्त की अहले सुबह अपराधियों ने पत्रकार विमल कुमार यादव को घर से उठाकर गोली मार दी थी. घटनास्थल पर ही पत्रकार की मौत हो गई. इससे दो पहले समस्तीपुर जिले में बदमाशों ने अररिया जिले के ही रहने वाले दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. लगातार हो रही घटना के बाद विपक्षी नेता नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.