ETV Bharat / state

अररिया में 1500 बोतल नेपाली शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 28, 2021, 10:54 PM IST

अररिया
अररिया

बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिले से शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है.

अररिया: फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के बोरहाट चौक के पास शुक्रवार की सुबह 1500 नेपाली बोतल शराब बरामद किया गया. इस दौरान मौके से 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि बोलेरो में बैठा एक अन्य शराब तस्कर भागने में सफल रहा.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सिलौत गांव में एक ट्रक शराब जब्त, चालक और खलासी गिरफ्तार

नेपाली शराब बरामद
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 56वीं बटालियन के फुलकाहा बीओपी के जवान और फुलकाहा पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की है. गिरफ्तार तस्कर सुपौल के त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के मलेहवा कोट गांव निवासी जयप्रकाश यादव और बोलेरो चालक किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी बताया जा रही है. एसएसबी ने बीआर11एफ/7546 नंबर की महिंद्रा बोलेरो को जब्त कर लिया है. एसएसबी ने शराब समेत गिरफ्तार तस्कर और बोलेरो को फुलकाहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

2 तस्कर गिरफ्तार
फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि मौके से भागे दोनों तस्कर के बारे में पता लगाया जा रहा है. जब्त महिंद्रा बोलेरो का कोई कागजात बरामद नहीं हो पाया है. गिरफ्तार तस्कर और चालक का मोबाईल जब्त कर पुलिस नंबरों के जरिये अन्य शराब तस्करों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने में जुटी है. गिरफ्तार चालक विकास कुमार चौधरी को अररिया जेल भेजा गया है. छापेमारी दल में एसएसबी 56वीं बटालियन के कंपनी कमांडर दुर्गेश कुमार पांडेय समेत जवान राजेश कुमार और मुकेश कुमार शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.