ETV Bharat / city

आज पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान, 37 जिलों के 57 प्रखंड में डाले जाएंगे वोट

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 6:00 AM IST

Voting for sixth phase of Panchayat elections in Bihar
Voting for sixth phase of Panchayat elections in Bihar

पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए आज बिहार के 37 जिले के 57 प्रखंड में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं.

पटना: आज बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Of Bihar Panchayat Election) होगा. 37 जिले के 57 प्रखंड में वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 7862 मतदान भवनों में कुल 11959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस मुख्यालय ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: 3 नवंबर को छठे चरण का मतदान, बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार- तैयार है पुलिस मुख्यालय

छठे चरण में पटना जिले के पुनपुन, मसौढ़ी, सिवान जिले के बड़हरिया, बक्सर के बक्सर प्रखंड, भोजपुर जिले के उदवंतनगर, रोहतास जिले के नोखा प्रखंड, कैमूर जिले के नौआव प्रखंड, नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड बिहार शरीफ प्रखंड, गया जिले के बांके बाजार प्रखंड शेरघाटी प्रखंड आमस प्रखंड, नवादा जिले के मेककौर प्रखंड सिरदला प्रखंड में चुनाव होना है.

वहीं, जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड, औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड, सारण के दिघवारा प्रखंड सोनपुर प्रखंड, गोपालगंज के उचकागांव और फुलवरिया प्रखंड, वैशाली के राजापाकर वैशाली प्रखंड, मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर प्रखंड और साहिबगंज प्रखंड, पूर्वी चंपारण के चकिया कल्याणपुर प्रखंड, पश्चिमी चंपारण के लोरिया रामनगर प्रखंड, सीतामढ़ी के बेलसंड प्रखंड मेजरगंज प्रखंड में भी वोटिंग होगी.

इसके साथ ही शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड, दरभंगा जिले के दरभंगा हायाघाट प्रखंड, मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड, समस्तीपुर के खानपुर शिवाजी नगर प्रखंड, सहरसा के सोनबरसा प्रखंड, सुपौल के पिपरा प्रखंड, मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड, पूर्णिया के पूर्णिया और डगरुआ प्रखंड, किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड, कटिहार के बरारी प्रखंड में भी बुधवार को मतदान है.

वहीं अररिया के कुर्साकाटा प्रखंड, लखीसराय के लखीसराय प्रखंड, बेगूसराय के बरौनी प्रखंड गढ़पुरा प्रखंड, शेखपुरा के शेखपुरासराय प्रखंड, खगड़िया के बेलदौर के 11-12 संख्या, मुंगेर जिला के लक्ष्मीपुर बरहट प्रखंड, भागलपुर के खरीक नवगछिया प्रखंड, बांका के बाराहाट प्रखंड में भी बुधवार को प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव: ग्रामीणों का फैसला, गांव में नहीं आयें पैसा बांटने वाले प्रत्याशी

आपको बताएं कि छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इस चरण के लिए कुल 83280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं, इनमें से 37989 पुरुष और 44291 महिला उम्मीदवार हैं. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के मुताबिक छठे चरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

पुलिस मुख्यालय ने आश्वस्त किया कि जिस तरह से पूर्व के पांच चरण शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त तरीके से सफल हुए हैं, ठीक उसी प्रकार छठा चरण भी सफल होगा. छठे चरण में लगभग 40 पुलिसकर्मियों की तैनाती संबंधित जिले में की गई है. चुनाव के पूर्व की तैयारियों में लगातार पुलिस कर्मियों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.