बिहार पंचायत चुनाव: ग्रामीणों का फैसला, गांव में नहीं आयें पैसा बांटने वाले प्रत्याशी

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 3:00 PM IST

ग्रामीणों का अनूठा फैसला

गया जिले के बालासोत तरवाडीह गांव के ग्रामीणों द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर अनूठा फैसला लिया है. लोगों ने बैठक के बाद निर्णय लिया है कि जो उम्मीदवार नोट देकर वोट खरीदना चाहते हैं, वे गांव में प्रवेश नहीं करें.

गया: बिहार के गया जिले के एक गांव में ग्रामीणों ने बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर में अनूठा फैसला लिया गया है. लोगों ने बैठक में निर्णय लिया है कि जो उम्मीदवार (Candidate) नोट देकर वोट खरीदना चाहते हैं, वे गांव में प्रवेश नहीं करेंगे. जो आयेंगे उन्हें कड़ा विरोध का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: पंचायत चुनाव के 6 चरण में दो ब्लॉक में मतदान, सुरक्षा के मद्देनजर 230 गस्ती दल की तैनाती

बताया जाता है कि यहां एक बैठक हुई जिसमें रौशनगंज पंचायत के कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पैसे बांटने और लोगों को लालच देकर वोट प्राप्त करने की मंशा लेकर कोई उम्मीदवार उनके गांव में नहीं आए. अन्यथा उन्हें गांव से खदेड़ कर बाहर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान

पंचायत चुनाव में पैसों का खेल काफी हो रहा है. पैसे वाले उम्मीदवार गुपचुप तरीके से मतदाताओं को रुपए देकर अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं. यह सर्वविदित है. हालांकि इसके खिलाफ कड़ा कानून है लेकिन इसका सही तरीके से अनुपालन नहीं होता है. व्यावहारिक रूप से यह सम्भव भी नहीं है.

देखें वीडियो

कौन किसको गुपचुप तरीके से पैसे दे रहा है, उस पर मुकम्मल निगरानी सम्भव नहीं है. जिस गांव के ग्रामीणों ने ऐसा फैसला लिया है, वह पूर्ण रूप से नक्सल प्रभावित इलाका रहा है. इस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा कई बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिया गया है. जिस इलाके में नक्सलियों के फरमान के बाद वोट डालने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी, उस इलाके में ग्रामीणों द्वारा निष्पक्ष चुनाव के प्रति लिए गये इस सामूहिक निर्णय की सराहना की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनावः दसवें चरण के लिए अब तक दाखिल हुए 58,989 नामांकन पत्र

ग्रामीण उदय कुमार ने बताया कि अभी चुनाव के दौरान कई उम्मीदवार रात के अंधेरे में घूम रहे हैं और नोट देकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. इस तरह के लोग चुनाव जीत जाएंगे तो पूरे पंचायत को भ्रष्टाचार का अड्डा बना देंगे. विकास से इनको को कोई लेना-देना नहीं रहेगा.

वहीं, बालासोत गांव निवासी राजेंद्र कुमार यादव बताते हैं कि कई लोग रात के अंधेरे में वोट खरीदने आ रहे हैं. ऐसे लोगों को हम लोग चिह्नित कर गांव से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि- 'पैसे देकर जो प्रत्याशी वोट खरीदने आएंगे उन्हें गांव से बाहर खदेड़ दिया जाएगा क्योंकि ऐसे लोग जीतने के बाद क्षेत्र का विकास नहीं बल्कि विनाश करके रख देंगे.'

ये भी पढ़ें- अभिनेता पंकज त्रिपाठी बोले- पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें, विकास में भागीदार बनें

वहीं, ग्रामीणों के इस फैसले की सराहना कई उम्मीदवार भी कर रहे हैं. बांकेबाजार प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रहे सूबेदार कुमार यादव ने बताया कि जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था, वह काम इस गांव की जनता कर रही है. ग्रामीणों का फैसला स्वागत योग्य है. इसी तरह सभी गांवों की जनता जागरूक हो जाये तो गांवों की तस्वीर बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी.. पुलिस का घेरा.. ऐसे नामांकन करने पहुंचा शख्स तो लोगों की जुट गई भीड़

ये भी पढ़ें- भोजपुर: पत्नी के मुखिया का चुनाव हारने की खबर सुन सदमे से पति की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.