देश के 51108 सरकारी स्कूल बंद हो गये और लोग मंदिर-मस्जिद में उलझे हैं: मुकेश सहनी

author img

By

Published : May 14, 2022, 8:20 PM IST

मुकेश सहनी

वीआईपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी स्कूल शिक्षा विभाग की ए एक रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि देश मंदिर मस्जिद में उलझ रहा है. इसी बीच कोरोना से पहले 2018 से 2020 के दौरान देश में 51108 सरकारी स्कूल कम हो गये (Government Schools Number Decreased) और निजी स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर हमला (VIP Chief Mukesh Sahani Statement On Education System In India) बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज देश मंदिर मस्जिद में उलझ रहा है और देश में लगातार सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में मंदिर-मस्जिद की चर्चा खूब हो रही है, लेकिन शिक्षा की बात कोई नहीं कर रहा. मंदिर, मस्जिद के विवादों को हवा देने वाली सरकार के दौर में स्कूलों को बंद किया जा रहा है. देश में साल 2018 से 2020 के दौरान हजारों सरकारी स्कूल बंद (Huge Number Of Government Schools Closed In India) हो गए. मुकेश सहनी ने कहा कि निजीकरण को बढ़ावा दे रही. वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान जहां हाल के वर्षों में सरकारी स्कूल की संख्या में कमी देखी गई वहीं प्राइवेट स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें-बीपीएससी पेपर लीक पर भड़के मुकेश सहनी, कहा, 'कब तक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगी सरकार'

आंकड़े कोरोना महामारी के पहले काः केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा विभाग की एक इकाई 'यूनाइटेड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस' की ओर से तैयार किए गए एक आंकड़े का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्ष 2018-19 में देशभर के सरकारी स्कूलों की संख्या 1,083,678 जो 2019-20 में घटकर 1,032,570 रह गई. स्कूलों के रिकार्ड और रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 51108 सरकारी स्कूल कम हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह सभी आंकड़े कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से पहले के हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 26,074 सरकारी स्कूल कम हुए हैं, वहीं मध्य प्रदेश में 22,904 स्कूलों की कमी आई है.

देश में 17 करोड़ बच्चे शिक्षा से वंचितः पूर्व मंत्री ने बताया कि 2020-21 के लिए जारी की गई रिपोर्ट में सरकारी स्कूलों की संख्या में फिर गिरावट देखी गई है. इस बार करीब 521 सरकारी स्कूल फिर कम हुए हैं. देश में लगभग 17 करोड़ बच्चे अभी भी शिक्षा प्रणाली से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्कूल ही नहीं होंगे तो गरीब के बच्चे पढ़ेंगे कहां? उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्कूल ही नहीं होंगे तो गरीब के बच्चे पढ़ेंगे कहां? उन्होंने कहा कि आज सियासत में कुर्सी सबके लिए प्यारी हो गई है, यही कारण है कि बेकार की बातों को हवा दी जा रही है, जिससे न देश को भला होना है न जनता को.

पढ़ें- मोतिहारी में बोले मुकेश सहनी- 'pk बिहार के बेटा हैं, उनका स्वागत होना चाहिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.